scriptमोहम्मद कैफ ने बेटे के साथ चेस खेलते पोस्ट की फोटो, यूजर्स बोले- ये गैर इस्लामिक है | Mohamed Kaif post photo of Chase with son's, users said its prohibited in islam | Patrika News
विविध भारत

मोहम्मद कैफ ने बेटे के साथ चेस खेलते पोस्ट की फोटो, यूजर्स बोले- ये गैर इस्लामिक है

कैफ की फोटो को लोगों ने गैर इस्लामिक करार दे दिया और कहा कि इस्लाम में शतरंज खेलना हराम है। 

Jul 29, 2017 / 11:57 am

Prashant Jha

Cricketer Mohammad Kaif

Cricketer Mohammad Kaif

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रहने वाले धर्म के ठेकेदारों ने एकबार फिर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के सोशल मीडिया पोस्ट आग बबूला होल गए हैं। कैफ ने अपने बेटे के साथ एक फोटो पोस्ट किया। तस्वीर में कैफ अपने बेटे के साथ चेस खेलते दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है..शतरंज के खिलाड़ी। कैफ की फोटो को लोगों ने गैर इस्लामिक करार दे दिया और कहा कि इस्लाम में शतरंज खेलना हराम है। जिसके बाद शुरु हो गया आलोचना और आलोचकों को जवाब।

No automatic alt text available.

एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा कि, चेस खेलना पाप है इस्लाम में।
Image may contain: text

एक यूजर ने कमेंट किया कि, मेरे ख्याल से इस्लाम में शतरंज खेलने की मनाही है, मैं भी एक अच्छा खिलाड़ी हूं, लेकिन जबसे हदीस पढ़ी तो मैंने पाया कि शतरंज खेलना मना है, फिर मैंने कभी नहीं खेला।

Image may contain: 2 people, people sitting

इसके बाद एक यूजर ने उसे जवाब देते हुए कहा कि चेस खेलना हराम है, क्रिकेट खेलना हराम है, सोना हराम है, पीना हराम है, जीना हराम है, अच्छा धर्म है…
Image may contain: 2 people, text

इसके बाद बारी थी मोहम्मद कैफ की, उन्होंने इन ट्रोलर्स पर कमेंट करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा , क्या? ठएकेदार जी से पूछिए कि सांस लेना हराम है या नहीं? कमाल है यार


बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कैफ के पोस्ट को लेकर ट्रोल की कोशिश हुई थी, लेकिन मोहम्मद कैफ ने अपने जवाब से लोगों का मुंह बंद कर दिया था।

Home / Miscellenous India / मोहम्मद कैफ ने बेटे के साथ चेस खेलते पोस्ट की फोटो, यूजर्स बोले- ये गैर इस्लामिक है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो