scriptमानसून सत्र शुरू, वैंकेया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा की दिलाई शपथ | Monsoon Session Naidu administers oath newly elected members | Patrika News
विविध भारत

मानसून सत्र शुरू, वैंकेया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा की दिलाई शपथ

मानसून सत्र के पहल दिन राज्यसभा अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

Jul 18, 2018 / 04:03 pm

Shivani Singh

Naidu

मानसून सत्र का शूरू, वैंकेया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा की दिलाई शपथ

नई दिल्ली।संसद का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया। मानसून सत्र के पहल दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद सभा अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने नवनिर्वाचित व नामित सदस्यों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित सदस्यों मेंशास्त्रीय नर्तकी सोनल मानसिंह, मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा, आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा और पूर्व सांसद राम शकल ने केरल से तीन निर्वाचित सदस्यों के साथ बुधवार को राज्यसभा सांसदों के रूप में शपथ ली।

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड : भारी बारिश के बीच यमुनोत्री धाम यात्रा रुकी, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

इन नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

बता दें कि मानसिंह, मोहपात्रा, सिन्हा और राम शकल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामांकित किया था। इनके अलावा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एलामाराम करीम, जोस के.मणि और बिनॉय विश्वम ने भी शपथ ली। सभी तीन सदस्य केरल से चुने गए हैं।

यह भी पढ़ें

विश्व बैंक रिपोर्ट: दुनिया में बाढ़ से होने वाली मौतों में भारत का स्थान पांचवा

दिवंगत सांसदों को दी गई श्रद्धांजलि

वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगत सांसदों विश्वासराव रामराव पाटिल, मोहम्मद अमीन, अशोक मित्रा, बाल्कवी बैरागी, कामेश्वर पासवान, शांताराम नाइक, सुरिंदर कुमार सिंगला और एमएम. याकूब को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन में अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक जुलाई को हुए आतंकवादी हमले की भी निंदा की गई जिसमें कई सिखों सहित 20 लोग मारे गए थे।

आज से शूरू हुआ मानसून सत्र

बता दें कि संसद का मानसून सत्र बुधवार को शुरू हुआ है। यह 10 अगस्त तक जारी रहेगा। मानसून सत्र को देखते हुए विपक्ष ने सरकार को किसान आत्महत्या, महिला सुरक्षा जैसे कई मुद्दे पर घेरने का मन बनाया हुआ है। वहीं, केंद्र सरकार भाी पिछले सत्र में अटके बिलों को पारित करने की पूरी कोशिश में लगी है।

Home / Miscellenous India / मानसून सत्र शुरू, वैंकेया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा की दिलाई शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो