Maharashtra: वेतन न मिलने पर बस कंडक्टर ने की आत्महत्या, ठाकरे सरकार को ठहराया जिम्मेदार
Highlights
- बीते तीन माह से वेतन कम मिलने के कारण वह परेशान था।
- वह कर्ज के कारण परेशान था। उसे अनियमित और कम वेतन मिल रहा था।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) में काम करने वाले कंडक्ट ने अनियमित और कम वेतन मिलने की वजह से आत्महत्या कर ली। उनके परिवार वालों ने बताया कि बीते तीन माह से वेतन कम मिलने के कारण वह परेशान था। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार ठाकरे सरकार को ठहराया है।
A Maharashtra State Road Transport Corporation (MSRTC) bus conductor allegedly died by suicide in Jalgaon over erratic disbursement of salary
— ANI (@ANI) November 9, 2020
"For last 3 months he didn't get his salary properly. He has named Thackery govt responsible for his death," says his brother (in pic2) pic.twitter.com/U2yI8Egcte
कंडक्टर के भाई का कहना है कि बीते तीन माह से उसे अपना वेतन ठीक से नहीं मिल रहा है। उसने अपनी मौत को लेकर ठाकरे का नाम लिया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम में बस कंडक्टर के पिता अनिल चौधरी ने कहा 'मेरा बेटा एमएसआरटीसी के लिए काम करता था और वो जलगाँव डिपो में तैनात था। वह कर्ज के कारण परेशान था। उसे अनियमित और कम वेतन मिल रहा था। इसलिए उसने आत्महत्या कर ली'।
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंत्री का कहना है कि जिन राज्य परिवहन कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है उन्हें आज एक महीने का वेतन दिया जाएगा। दिवाली से पहले उन्हें दो माह का वेतन मिलेगा। ऐसे में उन्हें निराश होने और आत्महत्या जैसे कदम उठाना नहीं चाहिए। अर्थव्यवस्था की स्थिति अभी खराब है। मगर हम इसका कोई रास्ता निकालेंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi