विविध भारत

मुंबई: एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया में कोरोना की दस्तक, धारावी में पहला पॉजिटिव मामला

हर रोज बढ़ती जा रही भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1737
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 300 से ज्यादा हुई

नई दिल्लीApr 02, 2020 / 08:14 am

Mohit sharma

मुंबई: एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया में कोरोना की दस्तक, धारावी में पहला पॉजिटिव मामला

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1737 हो गई है।

जबकि अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, और 150 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर ये बिलकुल ठीक हो चुके हैं।

वहीं, देश में महामारी ( Coronavirus ) से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र है। यहां कोरोना वायरस ( Coronavirus in Maharashtra) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 300 से ज्यादा हो गई है। इस बीच मुंबई के स्लम एरिया में कोरोना के केस की पुष्टि हुई है।

आपको बता दें कि धारावी स्थित झुग्गी ( dharavi Slum Area ) एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है।

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 4053 लोग हिरासत में लिए गए

 

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज की उम्र 56 साल बताई जा रही है। फिलहाल उसको आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।

इसके साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई धारावी स्थित स्लम एरिया में 15 लाख से अधिक लोगों की आबादी है।

यह स्लम एरिया 613 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह मुंबई का वह इलाका है, जहां से लोखों की संख्या मजदूर हर रोज अपनी रोजी रोटी के लिए निकलते हैं।

दिल्ली: सफदरजंग हॉस्पिटल के दो रेजिडेंट डॉक्टर निकले कोरोना संक्रमित, खतरे में मेडिकल स्टॉफ!

 

fg.png

ऐसे में माना जा रहा है कि धारावी स्लम एरिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने खतरे से खाली नहीं हैं। बहुत ही भीड़भाड़ भरे इस इलाके में एक बार अगर कोरोना का प्रकोप फैलता है तो लोखों लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।

अब चूंकि स्लम एरिया में साफ सफाई का भी कोई विशेष इंतजाम नहीं है। ऐसे मे? कोरोना वायरस ? के पनपने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।

बड़ी खबर: जानें कोरोना संक्रमण के बाद बॉडी में क्या दिखाई देता है पहला लक्षण? ऐसे करें पता

Home / Miscellenous India / मुंबई: एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया में कोरोना की दस्तक, धारावी में पहला पॉजिटिव मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.