scriptकोरोना वायरस से जंग के बीच प्रधानमंत्री की देशवासियों से अपील, ‘पीएम केयर्स फंड’ में करें मदद | Narendra modi appeal to nation help in pm care fund share link too | Patrika News
विविध भारत

कोरोना वायरस से जंग के बीच प्रधानमंत्री की देशवासियों से अपील, ‘पीएम केयर्स फंड’ में करें मदद

Coronavirus से जंग के बीच PM Modi की देशवासियों से अपील
PM Care Fund में मदद का किया आह्वान, साझा किया लिंक
बोले- स्वस्थ्य भारत बनाने में लंबा रास्ता तय करना है

Mar 28, 2020 / 05:39 pm

धीरज शर्मा

pm narendra  Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कहर लगातार देशभर में बढ़ता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार दोपहर तक मरीजों की संख्या 880 तक पहुंच चुकी है। यही वजह है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कड़े कदम उठा रही हैं।
कोरोना को भगाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। देशभर की जानीमानी हस्तियों अपने-अपने स्तर पर धनराशि से लेकर जो बन पड़ रहा है दान कर रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कोरोना वायरस से जंग में पीएम केयर्स फंड ( PM Care Fund ) में मदद करने की अपील की है।
पीएम मोदी ने किया कोरोना के मरीज के इलाज कर रही नर्स को फोन, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बातचीत
https://twitter.com/narendramodi/status/1243861073444237314?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना से जंग में पीएम की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों से मदद की अपील की है। पीएम ने लिखा है… मेरे साथी भारतीयों से मेरी अपील है, कृपया PM-CARES फंड में योगदान करें। यह फंड भी इसी तरह की परेशान करने वाली स्थितियों को पूरा करेगा।
साझा किया लिंक
पीएम मोदी ने पीएम केयर फंड का लिंक भी साझा किया और लिखा इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण हैं।
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1608851

उन्होंने आगे लिखा सभी देशों के लोगों ने COVID-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में दान देने की इच्छा व्यक्त की। उस भावना का सम्मान करते हुए, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है।
यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दिग्गज नेता को लॉकडाउन के बीच आई अमित शाह की याद, फिर किया ट्वीट

आपको बता दें कि कोरोना से लड़ाई के बीच बीजेपी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी के सभी एमएलए और सांसद अपने एक महीने का मानदेय या वेतन कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई के लिए दान देंगे।
सांसद और विधायक जरूरतमंदों की मदद और वायरस की रोकथाम के लिए केंद्रीय राहत कोष में दान देंगे।

Home / Miscellenous India / कोरोना वायरस से जंग के बीच प्रधानमंत्री की देशवासियों से अपील, ‘पीएम केयर्स फंड’ में करें मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो