scriptभारतीय जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी | NCRB data shows Indian jails face space problem | Patrika News
विविध भारत

भारतीय जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी

एनसीआरबी के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं।

Oct 23, 2016 / 08:56 am

रोहित पंवार

prisoners

prisoners

नई दिल्ली. सुनवाई में देरी होने से देशभर की जेलों में विचाराधीन कैदियों की संख्या बढ़ रही है। इससे जेल में जगह कम पड़ गई है। 100 कैदी की जगह पर 114 रहने को मजबूर हैं। एनसीआरबी के ताजा आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं।

Image result for jail indian

– 100 कैदी की जगह पर 114 कैदी बंद थे 2015 तक
– 3.66 लाख कैदियों के लिए ही स्पेस था देश की जेलों में 2015 तक
– 4.19 लाख कैदी देशभर की जेल में बंद थे 2015 तक
– 15 राज्यों की जेलों में ऑकपेंसी रेट 100 फीसदी से कम

Image result for jail indian

विचाराधीन कैदी ज्यादा (2014)

-67.2 फीसदी विचाराधीन कैदी बंद थे साल 2014 में
– 2.82 लाख विचाराधीन कैदियों की संख्या रही 2014 में
-1.34 लाख दोषी कैदी साल 2014 में बंद थे इन जेलों में

Image result for jail indian

इन राज्यों में स्थिति खराब

छत्तीसगढ़
-233.9 फीसदी ज्यादा कैदी क्षमता के लिहाज से

दिल्ली

– 226.9 फीसदी कैदी क्षमता से ज्यादा

उत्तर प्रदेश
– 168.8 फीसदी कैदी क्षमता से ज्यादा हैं

अनपढ़ हैं अधिकतर

– दो तिहाई कैदी दलित और ओबीसी वर्ग से
– 19 फीसदी कैदी मुस्लिम

– 28 फीसदी असाक्षर हैं
– 42 फीसदी कैदियों कभी कॉलेज नहीं गए

बिगड़ रही सेहत

– जगह कम पडऩे से कायदे से सोने को नहीं मिलता
– पौष्टिक आहार की कमी
– हवा की कमी की वजह से सांस संबंधी बीमारी की जद में 

Home / Miscellenous India / भारतीय जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो