scriptNew guidelines issued by central government for the treatment of Corona infected Children | कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, इलाज में न हो रेमडेसेविर का इस्तेमाल | Patrika News

कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, इलाज में न हो रेमडेसेविर का इस्तेमाल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 10, 2021 10:45:01 am

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए जारी किए दिशा निर्देश, जानिए अस्पताल ले जाने से पहले किस टेस्ट की दी सलाह

New guidelines issued by central government for the treatment of Corona infected Children
New guidelines issued by central government for the treatment of Corona infected Children
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी ( Coronavirus ) की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ रही है, लेकिन अभी खतरा पूरी तरह टला नहीं है। दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया तो वहीं अब तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह सतर्क हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि तीसरी लहर का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर हो सकता है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने अब कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.