scriptतेलंगाना सरकार को NHRC का नोटिस, मिट्टी के टीले से दबकर हुई 10 मौत | NHRC notice to Telangana govt on 10 women died in embankment caved | Patrika News
विविध भारत

तेलंगाना सरकार को NHRC का नोटिस, मिट्टी के टीले से दबकर हुई 10 मौत

मनरेगा स्कीम के तहत काम करते वक्त बड़ा हादसा
मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
टीले के नीचे दबकर 10 महिलाओं की हो गई थी मौत

नई दिल्लीApr 12, 2019 / 07:48 am

Chandra Prakash

मनरेगा स्कीम

तेलंगाना सरकार को NHRC का नोटिस, मिट्टी के टीले से दबकर हुई 10 मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( NHRC ) ने तेलंगाना के नारायणपेट में मिट्टी के टीले के नीचे दबने से हुई 10 मौतों पर संज्ञान लिया है। आयोग ने तेलंगाना सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर दिल दहाल देने वाले इस हादसे पर सरकार के जवाब मांगा है। हादसा उस वक्त हुआ था जब मनरेगा के तहत महिलाएं मजदूरी कर रही थीं।

सोनिया गांधी पर बेटे राहुल का 5 लाख कर्ज, इटली में 7 है करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

https://twitter.com/ANI/status/1116319376288907265?ref_src=twsrc%5Etfw

मनरेगा के तहत हो रही थी नाले की खुदाई
बता दें कि 10 अप्रैल को नारायणपेट के तीलेरू गांव में मनरेगा योजना के तहत नाले की खुदाई हो रही थी। इसी दौरान मिट्टी का एक विशाल टीला गिर गया। इसके नीचे दबकर 10 महिला मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 5 अन्य मजदूर घायल भी हुए थे।

दबकर हुई थी 10 महिलाओं की मौत

पुलिस ने बताया कि टीले के गिरने की वजह से मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इंडियन पेनल कोड (IPC) के अंतर्गत मारीकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों को तुरंत सहायता देने के साथ घायलों को बेहतर ईलाज मुहैया कराने का आदेश दिया था।

Home / Miscellenous India / तेलंगाना सरकार को NHRC का नोटिस, मिट्टी के टीले से दबकर हुई 10 मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो