विविध भारत

निर्भया केसः जल्लाद पवन पर रखी जा रही निगरानी, फांसी से पहले दो बार होगा मेडिकल चेकअप

Nirbhaya Case जल्लाद पवन पर जेल प्रशासन की नजर
20 तारीख तक तिहाड़ जेल में होगा शिफ्ट
फांसी से पहले किया जाएगा दो बार मेडिकल चेकअप

Jan 10, 2020 / 01:16 pm

धीरज शर्मा

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले जल्लाद पवन

नई दिल्ली। निर्भया केस ( Nirbhaya Case ) में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। निर्भया के गुनाहगारों के डेथ वारंट ( Death Warrant ) पर साइन होने के बाद से ही लगातार तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) प्रशासन और दोषियों को लेकर अहम जानकारियां मिल रही हैं।
खास बात यह है कि चारों दोषियों को फांसी की तारीख का ऐलान हो चुका है और इसको जल्लाद पवन को तय कर दिया गया है।

इस बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि जल्लाद पवन ( Jallad ) की निगरानी की जा रही है।
निर्भया केस में आया नया मोड़, मां आशा देवी ने कर डाली ये डिमांड, दोषियों को उड़े होश

जेल प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। 20 जनवरी तक पवन जेल प्रशासन की निगरानी में ही रहेगा। इसके बाद पवन को दिल्ली तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।
कहीं बाहर नहीं जा सकता पवन
फिलहाल मेरठ जेल में रखे रजिस्टर पर पवन जल्लाद को हाजिरी लगानी होती है। इसका मतलब यह होता है कि पवन जल्लाद शहर में ही है। पवन जल्लाद को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वो शहर छोड़कर नहीं जाए।

फांसी देने से पहले दो बार होगा मेडिकल चेकअप
जेल से जुड़े जानकारों की मानें तो 20 जनवरी तक पवन को तिहाड़ में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यही नहीं फांसी वाले दिन तक पवन के दो बार मेडिकल चैकअप भी होंगे।
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

मेडिकल चैकअप के जरिये प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि फांसी के वक्त पवन बीमार ना हो या ऐसे में फांसी पर असर पड़ सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / निर्भया केसः जल्लाद पवन पर रखी जा रही निगरानी, फांसी से पहले दो बार होगा मेडिकल चेकअप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.