scriptArticle 370: सुप्रीम कोर्ट- सभी पाबंदियों को सार्वजनिक करे सरकार, 7 दिन में कमेटी करेगी आदेशों की समीक्षा | Article 370 Supreme Court verdict on all petitions in Jammu Kashmir | Patrika News
विविध भारत

Article 370: सुप्रीम कोर्ट- सभी पाबंदियों को सार्वजनिक करे सरकार, 7 दिन में कमेटी करेगी आदेशों की समीक्षा

Article 370 के बाद जम्मू-कश्मीर के लिए बड़ा दिन
Supreme Court ने तमाम याचिकाओं पर सुनाया फैसला
सरकार को दिया सभी पाबंदियों को सार्वजनिक करने का आदेश

Jan 10, 2020 / 03:40 pm

धीरज शर्मा

supreme court

जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmmir ) के लिए आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटाए जाने के बाद 10 जनवरी 2020 का दिन काफी अहम है। क्योंकि घाटी में लगी पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिकाओं ( Petition ) पर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने अपना अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने अपने फैसले में साफ कहा है कि राजनीति में दखल देना हमारा काम नहीं है।
यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगी सभी पाबंदियों के आदेशों को सरकार सार्वजनिक करे। एक कमेटी बनाकर 7 दिन में इन आदेशों की समीक्षा कर रिपोर्ट पेश की जाए।
इसके साथ ही इंटरनेट पर बैन ( Internet Service ) को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा इंटरनेट पर बैन तभी लगाया जाएगा जब सुरक्षा को गंभीर खतरा होगा।
निर्भया की फांसी में आया नया मोड़, अब 22 जनवरी को नहीं होगी! दोषी विनय ने जेल से उठाया बड़ा कदम

आपको बता दें कि सर्वोच्च न्यायाल ने नेताओं के आने-जाने की पाबंदी, इंटरनेट पर बैन समेत कई याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया है। आपको ये भी याद दिला दें कि 5अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई थी और केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था।
https://twitter.com/ANI/status/1215503322662064128?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1215502399550312448?ref_src=twsrc%5Etfw
जम्मू-कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
– अहम फैसला पढ़ते हुए सुप्रीम कोर्ट में जज ने कहा कि सरकार सभी आदेशों की समीक्षा करे। इसके साथ मेडिकल समेत आधारभूत सुविधाओं में किसी भी तरह की बाधा ना आए इसको भी सुनिश्चित किया जाए।
– इंटरनेट पर रोक की समय सीमा होनी चाहिए।
– कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का एक इतिहास रहा है। विरोध के बावजूद दो तरीके के विचार सामने आते हैं।
– पाबंदियों से जुड़े सभी फैसले सार्वजनिक करे सरकार
– बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही धारा 144 लगाई जाए
– कश्मीर में बैंकिंग, व्यापारिक सेवाएं तुरंत बहाल की जाएं
– 7 दिन के अंदर धारा 144 पर समीक्षा हो

Hindi News/ Miscellenous India / Article 370: सुप्रीम कोर्ट- सभी पाबंदियों को सार्वजनिक करे सरकार, 7 दिन में कमेटी करेगी आदेशों की समीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो