scriptभारत में नहीं आने दूंगा ड्राइवरलेस कार- गडकरी | Nitin Gadkari said driverless cars won't be allowed in india | Patrika News
विविध भारत

भारत में नहीं आने दूंगा ड्राइवरलेस कार- गडकरी

सरकार को लाखों ड्राइवरों की नौकरी की चिंता है, इसीलिए  ड्राइवरलेस कारों को देश में अनुमति नहीं दी जा सकती। जबकि पूरी दुनिया में ड्राइवरलेस कारों को लेकर चर्चा हो रही है

Jul 25, 2017 / 11:22 am

ललित fulara

Driverless Cars

Driverless Cars

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में ड्राइवरलेस कारों को लेकर चर्चा और बहस का दौरा जारी है, लेकिन भारत में ऐसी कारों के लिए कोई जगह नहीं है। सड़क परिवहन और राजमंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, ऐसी कारों से देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी, सरकार को लाखों ड्राइवरों की नौकरी की चिंता है, इसीलिए ऐसी कारों को अनुमति नहीं दी जा सकती।

भविष्य के कुछ भी हो सकता है
गडकरी ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि मौजूदा समय में परिवहन के क्षेत्र में लाखों नौकरियों का सृजन हो रहा है। देश में ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे दौर में ड्राइवरलेस कार लोगों की नौकरी पर मुश्किल खड़ी करेगा। हालांकि हम यह बात दावे के साथ नहीं कह सकते कि आने वाले दिनों में भी ड्राइवरलेस कारें नहीं होंगी।


Image may contain: car and outdoor

ड्राइवरलेस की रेस में दिग्गज कंपनियां
बता दें कि दुनियाभर की कार बनाने वाली कंपनी ड्राइवरलेस कारों पर काम कर रही हैं। गूगल, बाइदू, मर्सिजीज, फोर्ड, जनरल मोटर्स और उबर इस दिशा मेंम काफी आगे बढ़ चुकी हैं। वहीं दुनिया के कई देशों में इसकी टेस्टिंग भी शुरु हो गई है।

कैब सेक्टर में भी उतरेगी सरकारनितिन गडकरी ने कहा कि देश में अभी 22 लाख ड्राइवरों की कमी है, जिसका फायदा कैब कंपनियां उठा रही हैं। साथ ही संकेत दिए कि आने वाले दिन में सरकार कैब एग्रीगेटर्स प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में है। जहां यात्री अपनी पसंद से टू व्हिलर और फोर व्हिलर जैसे वाहन चुन सकेंगे। इसके अलावा यह सुविधा अन्य कंपनियों से बेहद सस्ती होगी।


Home / Miscellenous India / भारत में नहीं आने दूंगा ड्राइवरलेस कार- गडकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो