scriptनीतीश कुमार ने की देशभर में बिजली की दर एक करने की मांग, केंद्र उठाए जरूरी कदम | Nitish Kumar demands to increase electricity rates across the country, Center takes necessary steps | Patrika News
विविध भारत

नीतीश कुमार ने की देशभर में बिजली की दर एक करने की मांग, केंद्र उठाए जरूरी कदम

देशभर में बिजली की कीमत एक समान करने की मांग।
बिहार को ज्यादा दरों पर खरीदनी पड़ती है बिजली।

नई दिल्लीFeb 21, 2021 / 04:09 pm

Dhirendra

nitish kumar

शराब के अवैध कारोबार को लेकर कहा – और सख्ती बरतने की जरूरत।

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने नीति आयोग की बैठक के दौरान केंद्र सरकार से अपील की है कि वो देशभर में बिजली की दरों को एक समान करे। एक समान दर न होने से बिहार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर सारे देश में बिजली का एक ही रेट हो तो सबसे अच्छा होगा। हम लोगों को ज्यादा पैसा लगता है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1363432281407320067?ref_src=twsrc%5Etfw
जहरीली शराब पीने से पांच की मौत

वहीं बिहार में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत पर उन्होंने कहा कि हमने शराब पर प्रतिबंध लगा रखा है। उसके बाद भी जो निजी तौर पर दाएं-बाएं से जुगाड़ कर शराब पीते हैं तो इसका नतीजा आप देख ही रहे हैं। हमारे यहां पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इस मामले में और काम करने की जरूरत है। साथ ही शराब के अवैध कारोबार को लेकर और सख्ती बरतने की जरूरत है।

Home / Miscellenous India / नीतीश कुमार ने की देशभर में बिजली की दर एक करने की मांग, केंद्र उठाए जरूरी कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो