script‘गो कोरोना गो’ के बाद केंद्रीय मंत्री अठावले ने दिया नया नारा, कहा- अब देश में ‘नो कोरोना नो’ | 'No Corona, Corona No': Union Minister Ramdas Athawale | Patrika News
विविध भारत

‘गो कोरोना गो’ के बाद केंद्रीय मंत्री अठावले ने दिया नया नारा, कहा- अब देश में ‘नो कोरोना नो’

भारत में जब कोरोना महामरी ने दस्तक दी थी, तब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कोरोना को देश से भागना के लिए ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था

Dec 27, 2020 / 06:25 pm

Vivhav Shukla

रामदास अठावले ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, POK पर तिरंगा फहराएगी इंडियन आर्मी

रामदास अठावले ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, POK पर तिरंगा फहराएगी इंडियन आर्मी

नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर में जब कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा था, तब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कोरोना को देश से भागना के लिए ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था। आठवले का ये नारा देशभर में काफी वायरल भी हुआ था। अब एक बार फिर मंत्री महोदय ने कोरोना को लेकर नया नारा बनाया है। ये नया नारा है ‘नो कोरोना कोरोना नो’।
 
https://twitter.com/ANI/status/1343168573246599171?ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि मैंने 20 फरवरी को ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था और अब कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। उसी तरह कोरोना का नया रूप अब सामने आया है तो उसके लिए मेरा नया नारा है ‘नो कोरोना कोरोना नो’। उन्होंने कहा है कि इस नारे के बाद देश में कोरोना का अंत हो जाएगा।

बता दें भारत में अबतक करोना संक्रमण के 1,01,87,850 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,47,622 हो गई है। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 97 लाख 40 हजार से ऊपर पहुंच गया है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से अधिक है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yc20z

Home / Miscellenous India / ‘गो कोरोना गो’ के बाद केंद्रीय मंत्री अठावले ने दिया नया नारा, कहा- अब देश में ‘नो कोरोना नो’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो