scriptONGC के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, 4 शव बरामद, रेस्क्यू जारी | ONGC Chopper Crash in Mumbai | Patrika News
विविध भारत

ONGC के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, 4 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

ओएनजीसी के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा मुंबई में मिल गया है।

नई दिल्लीJan 13, 2018 / 04:12 pm

Chandra Prakash

Chopper Crash
नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह से लापता ओएनजीसी के हेलिकॉप्टर का मलबा मुंबई में मिल गया है। राहत बचाव दल को मौके से चार शव भी बरामद हुए हैं। जिनकी शिनाख्त जारी है। उड़ान भरते वक्त हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे।

टोही विमानों से चला सर्च ऑपरेशन
मुंबई से लापता हुए इस हेलिकॉप्टर की तलाश में ही सुबह से ही नौसेना और तटरक्षक बल लगे हुए थे। सर्च ऑपरेशन के लिए नौसेना तथा तटरक्षक बल के समुद्री जहाजों , हेलिकॉप्टरों और टोही विमान पी- 8 आई के अलावा डोर्नियर को लगाया गया था।

सुबह 10.35 बजे अंतिम संपर्क
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ओएनजीसी के पांच कर्मचारियों को तेल रिग तक लेकर जा रहा पवन हंस का हेलिकॉप्टर अपने निर्धारित समय पर तेल रिंग पर नहीं उतरा जिसके बाद कंपनी ने नौसेना तथा तटरक्षक बल को इसकी जानकारी दी। हेलिकॉप्टर ने पांच कर्मचारियों और दो पायलटों के साथ जुहू हवाई अड्डे से उडान भरी थी और उसका वायु नियंत्रण कक्ष से अंतिम संपर्क सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर हुआ था। इस हेलिकॉप्टर को 10 बजकर 58 मिनट पर नॉर्थ फील्ड तेल रिग पर उतरना था।

Home / Miscellenous India / ONGC के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, 4 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो