scriptपाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू मंदिर को ध्वस्त किया, लगाई आग | Pakistan: Hindu temple demolished in Khyber Pakhtunkhwa province | Patrika News
विविध भारत

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू मंदिर को ध्वस्त किया, लगाई आग

Highlights

एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह घटना मौलवियों की अगुवाई में भीड़ ने की है।

नई दिल्लीDec 30, 2020 / 10:46 pm

Mohit Saxena

Mandir in Pakistan
लाहौर। पाक में धार्मिक कट्टरता का मामला सामने आया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सौ लोगों ने मिलकर एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। ये घटना करक जिले की है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना मौलवियों की अगुवाई में भीड़ ने की है।
https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस घटना की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप में हिंसक भीड़ को मंदिर की दीवारें और छत को तोड़ते हुए दिखाया गया है। पाक और दुनिया के बाकी हिस्सों में रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस कदम की निंदा की है।
कराची के एक पत्रकार मुबाशिर जैदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। स्थानीय मौलवियों की अगुवाई में भीड़ ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में इस घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि हिंदुओं ने मंदिर को बढ़ाने के लिए प्रशासन से इजाजत ली थी। इस बात पर मौलवियों ने भीड़ एकत्रकर मंदिर को नष्ट कर दिया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yeblj

Home / Miscellenous India / पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू मंदिर को ध्वस्त किया, लगाई आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो