scriptUN में पाक की लगी क्लास, भारत ने करतारपुर साहिब ISI के हवाले करने का लगाया आरोप | Pakistan's class in UN, India accused Kartarpur Sahib of handing over ISI | Patrika News
विविध भारत

UN में पाक की लगी क्लास, भारत ने करतारपुर साहिब ISI के हवाले करने का लगाया आरोप

पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब समझौते का उल्लंघन किया।
रखरखाव के लिए गठित समिति में सिख समुदाय का एक भी सदस्य नहीं।

नई दिल्लीDec 03, 2020 / 07:46 am

Dhirendra

kartarpur sahib

पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब समझौते का उल्लंघन किया।

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ की एक बैठक में करतारपुर साहिब के रखरखाव के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। भारत ने पाकिस्तान पर करतारपुर समझौता भंग करने का भी आरोप लगाया है। भारत की शिकायत के बाद यूएन ने भी पाकिस्तान की क्लास लगाई है। यूएन की सभा ने पाक से इस मामले में समझौते का पालन करने को कहा है।
पाकिस्तान सिख संगठनों को सौंपे रखरखाव का जिम्मा

इससे पहले सिखों के प्रस़िद्ध धर्मस्थल करतारपुर साहिब के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को पर्दाफाश किया। भारत ने आरोप लगाया कि पाक सरकार ने करतारपुर साहिब समझौता का उल्लंघन किया है। करतारपुर साहिब के रखरखाव की जिम्मेदारी खुफिया संगठन आईएसआई को दी गई है। भारत ने कहा कि इस संगठन में एक भी सिख समुदाय का प्रतिनिधि नहीं है। पाक की कार्रवाई एक तरह से सिख समुदाय से उसका धार्मिक अधिकार छीनने जैसा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रथम सचिव आशीर्ष भार्गव ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में हर स्तर पर समझौते के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पाक सरकार तत्काल करतारपुर साहिब के रखरखाव का जिम्मा सिख संगठनों को सौंपे।

Home / Miscellenous India / UN में पाक की लगी क्लास, भारत ने करतारपुर साहिब ISI के हवाले करने का लगाया आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो