scriptमोदी सरकार का बड़ा शिक्षा सुधारः अब पांचवी-आठवीं में पास होकर ही अगली कक्षा में जाएंगे छात्र | Parliament Pass RTE amendment bill,Student of 5th-8th std have to pass | Patrika News
विविध भारत

मोदी सरकार का बड़ा शिक्षा सुधारः अब पांचवी-आठवीं में पास होकर ही अगली कक्षा में जाएंगे छात्र

इस संशोधन के बाद अब अगर बच्चा दोनों में से किसी एक या फिर दोनों कक्षाओं में फेल होता है तो राज्य स्कूलों को उसे अगली कक्षा में जाने से रोकने की अनुमति दे सकेंगे।

नई दिल्लीJul 18, 2018 / 09:40 pm

Kaushlendra Pathak

prakash Javadekar

मोदी सरकार का बड़ा शिक्षा सुधारः अब पांचवी-आठवीं में पास होकर ही अगली कक्षा में जाएंगे छात्र

नई दिल्ली। लोकसभा ने बुधवार को पांचवी और आठवीं कक्षा में बच्चों को नहीं रोकने वाली नीति को समाप्त करने की मांग वाले संशोधन को पारित कर दिया। इस संशोधन के बाद अब अगर बच्चा दोनों में से किसी एक या फिर दोनों कक्षाओं में फेल होता है तो राज्य स्कूलों को उसे अगली कक्षा में जाने से रोकने की अनुमति दे सकेंगे। देश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए यह बदलाव बेहद जरूरी माना जा रहा था। कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसकी मांग कर रहे थे।
जावड़ेकर ने पेश किया ये अधिनियम

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2017’ पेश किया, जिसमें पांचवी और आठवीं कक्षा में नियमित परीक्षाओं की मांग की गई है। मूल अधिनियम में यह निर्धारित किया गया था कि प्राथमिक शिक्षा के पूरा होने तक किसी भी बच्चे को स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा और न ही उसे किसी भी कक्षा में रोका जाएगा।
बेहतर नतीजों के लिए जरूरी था ये बदलाव

संशोधित अधिनियम के तहत न केवल अब दोनों कक्षाओं में परीक्षा का प्रावधान जोड़ा गया है, बल्कि राज्यों को यह शक्ति दी गई है कि अगर बच्चा पुनर्परीक्षा में फेल होता है तो उसे उसी कक्षा में रोक लिया जाए। विधेयक को पेश करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘पढ़ाई के नतीजों को बेहतर बनाने के लिए यह संशोधन जरूरी था और विद्यार्थियों के खराब अंकों को देखते हुए हालिया वर्षों में कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बच्चों को न रोकने की नीति समाप्त करने की मांग कर रहे थे।’

Home / Miscellenous India / मोदी सरकार का बड़ा शिक्षा सुधारः अब पांचवी-आठवीं में पास होकर ही अगली कक्षा में जाएंगे छात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो