scriptपत्रिका ब्रेन पावर कॉन्टेस्टः बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका | Patrika Brain Power Contest: A platform and opportunity to showcase your talent | Patrika News

पत्रिका ब्रेन पावर कॉन्टेस्टः बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2021 07:07:22 pm

पत्रिका ने शुरू की बच्चों-किशोरों के लिए शानदार प्रतियोगिता।
विभिन्न आयुवर्ग के बच्चे ले सकते हैं इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा।
अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पत्रिका ने दिया शानदार मंच।

Patrika Brain Power Contest: A platform and opportunity to showcase your talent

Patrika Brain Power Contest: A platform and opportunity to showcase your talent

नई दिल्ली। बच्चों हो जाओ तैयार। पत्रिका ब्रेन पावर कॉन्टेस्ट दे रहा है आपको आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग, पेंटिंग, राइटिंग का टैलेंट दिखाने का मौका। कॉन्टेस्ट के तहत आप कविता, कहानियां, पजल्स, चुटकुले, अमेजिंग फैक्ट्स और रंग भरने के लिए सुंदर चित्र बनाकर भेज सकते हैं। आपमें सिंगिंग, एक्टिंग, डांस, मिमिक्री, स्टैंड अप कॉमेडी व अन्य क्रिएटिव टैलेंट भी है तो उनके शॉर्ट वीडियो (लगभग एक मिनट का) भी भेज सकते हैं।
ऐसे भेजें एंट्री

ऊपर बताई गई कैटेगरी के तहत अपनी मौलिक रचनाएं/वीडियो 23 फरवरी तक patrikabrainpower@in. Patrika .com पर ईमेल करें। पत्रिका ज्यूरी विजेताओं का चयन करेगी। चयनित प्रविष्टियों को पत्रिका के प्रिंट व डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर स्थान दिया जाएगा।
इसके अलावा अपनी मौलिक रचनाएं या वीडियो की ऑनलाइन एंट्री patrika.com पर ‘पत्रिका कॉन्टेस्ट’ कैटेगरी में जाकर 23 फरवरी 2021 तक भेज सकते हैं।

दो आयु समूह

ब्रेन पावर कॉन्टेस्ट में आवेदन के लिए नियम व शर्तें:
1. पुरस्कार के लिए आवेदक स्वयं या उसकी ओर से कोई अन्य भी आवेदन भेज सकता है।
2. एक व्यक्ति के संबंध में एक ही एंट्री मान्य होगी।
3. ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा, जो सभी के लिए मान्य होगा।
4. क्योंकि प्रतियोगिता बच्चों के लिए है, इसलिए एंट्री के साथ उनके अभिभावकों की लिखित सहमति भी आवश्यक है। ईमेल पर साथ में लिखित सहमति भी भेजें।
5. एंट्री के साथ प्रतियोगी का नाम, पता, मोबाइल नंबर व फोटो भेजना अनिवार्य है। अधूरा आवेदन मान्य नहीं होगा। उम्र के समर्थन में स्कूल की आईडी या अन्य वैध आईडी संलग्न करें।
6. एंट्री में मौलिक रचनाएं/वीडियो ही मान्य हैं। विजुअल वाली रचनाएं स्पष्ट तरीके से स्कैन करके भेजी जाएं। अस्पष्ट या धुंधली रचनाएं मान्य नहीं होंगी। लिखित रचनाओं को पठनीय फाइल फॉर्मेट में भेजें, पीडीएफ वाली रचनाएं मान्य नहीं होंगी। शॉर्ट वीडियो एक मिनट के हों और इनमें कॉपीराइट से जुड़े फिल्मी गानों, गीत-संगीत या धुनों का इस्तेमाल न करें।
7. आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
8. आवेदन स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
9. किसी प्रकार का विवाद होने पर केवल जयपुर के न्यायालय का ही क्षेत्राधिकार रहेगा।
10. निष्पक्षता के लिए नियम एवं विनियमों में संशोधन का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
11. पत्रिका समूह के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
12. कांटेस्ट के तहत प्राप्त प्रविष्टियों पर पत्रिका समूह का अधिकार होगा और वह इनका किसी भी रूप में इस्तेमाल कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो