Patrika Explainer: कहां चला गया मानसून और कब आएगा वापस?
नई दिल्लीPublished: Jul 07, 2021 12:46:39 am
भारत में मानसून आने के बाद से ये कहां गायब हो गया और अब कब वापस लौटेगा, इस वक्त बड़ा सवाल बना हुआ है। लोग बारिश की उम्मीद में आसमान की ओर देख रहे हैं, जानिए मानसून से जुड़ी पूरी हकीकत।


Patrika Explainer: Good start of Monsoon and then gone, When it will rain
नई दिल्ली। उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और सभी की निगाहें बारिश की बूंदों की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं। एक बेहतर शुरुआत के बाद लगता है कि बारिश ने मुंह मोड़ लिया है और बादल अचानक गायब हो गए हैं। हालांकि, मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जुलाई में पूरे देश में बारिश सामान्य रहने की संभावना है। तो, ऐसा क्या हुआ जिसने मानसून के आगे बढ़ने पर प्रभाव डाला और क्या यह वापस लौटकर आएगा?