नई दिल्लीPublished: Mar 15, 2021 11:12:12 am
विकास गुप्ता
- राजस्थान पत्रिका के 66 वें स्थापना दिवस पर कीनोट-ग्लोबल में दिलाया साथ देने का भरोसा
जयपुर . राजस्थान और राजस्थानी संस्कृति का नाम दुनिया में ऊंचा कर रहे प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश के विकास में साथ देने का भरोसा दिलाया है। जोधपुर में मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा के लिए एक स्कूल भवन का पूरा खर्च उठाने और एक अन्य स्कूल के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा कर इसकी शुरुआत भी कर दी। प्रवासी राजस्थानियों का कहना है कि सरकार निवेश प्रक्रिया आसान कर सिंगल विंडो सिस्टम अपनाए तो प्रवासी भारतीय शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन, तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए तैयार हैं। राजस्थान पत्रिका के 66वें स्थापना दिवस पर आयोजित वर्चुअल 'कीनोट—ग्लोबल' कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानियों ने न्यूयॉर्क में राजस्थान के विकास और राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन यूएसए स्थित जयपुर फुट समूह के चैयरमेन प्रेम भंडारी ने किया। उन्होंने राना के अध्यक्ष के के मेहता की मौजूदगी में उनकी ओर से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल जब चाहे मेहता जोधपुर आ जाएंगे और सुशीला बोहरा स्कूल को एक करोड़ रुपए दे देंगे। उसी समय मूक-बधिर बच्चों के लिए स्कूल निर्माण पर खर्च होने वाली पूरी राशि का चेक भी सौंप दिया जाएगा।