विविध भारत

सरेआम जमीन पर महिला को घसीटने की तस्वीरें वायरल, मानवाधिकार आयोग ने तलब की रिपोर्ट

Highlights

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मामले का संझान लिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

नई दिल्लीFeb 23, 2021 / 01:45 am

Mohit Saxena

नई दिल्ली। खरगोन के जिला अस्पताल परिसर में घूम रही मानसिक रोगी महिला को पुरुष द्वारा खीचे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस रोगी महिला को एक पुरुष सुरक्षा गार्ड द्वारा सरेआम जमीन पर घसीटकर बेरहमी से बाहर निकाले जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके बाद मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मामले का संझान लिया है।
कोरोना वायरस: दिल्ली की मेट्रो व बसों में यात्रियों की संख्या को लेकर लिया ये फैसला

आयोग ने इस घटना को अमानवीय करार देते हुए प्रशानसन और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों से रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि यह घटना चार दिन पहले की है, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही फैल चुकी हैं। इसके बाद खरगोन के प्रशासन को लोगों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अधिकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने मानसिक रोगी महिला से अमानवीय बर्ताव के मामले में खरगोन के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

Home / Miscellenous India / सरेआम जमीन पर महिला को घसीटने की तस्वीरें वायरल, मानवाधिकार आयोग ने तलब की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.