scriptPIB की एक और गलती, अंबेडकर ‘पुण्य तिथि’ को बताया ‘जयंती’ | PIB repeated the chennai episode again, wrote death anniversary as anniversary | Patrika News
विविध भारत

PIB की एक और गलती, अंबेडकर ‘पुण्य तिथि’ को बताया ‘जयंती’

इससे पहले चेन्नई बाढ़ के दौरे में पीएम की फोटोशॉप की हुई तस्वीर जारी करने के चलते दिक्कत में आ चुका है पीआईबी

Dec 07, 2015 / 10:31 am

पुनीत पाराशर

pib repeated chennai episode

pib repeated chennai episode

नई दिल्ली। चेन्नई में बाढ़ का जायजा लेने के दौरान खींची गई प्रधानमंत्री मोदी की फोटोशॉप की गई तस्वीर जारी करने के बाद आफत में आई सरकारी समाचार एजेंसी पीआईबी एक बार फिर दिक्कत में आ सकती है। इस बार पीआईबी ने भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को उनकी जयंती बता दिया। पीआईबी ने यह गलती न सिर्फ अपनी वेब लाइट पर की बल्कि इसे सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter के माध्यम से पोस्ट भी कर दिया।


बता दें कि पीआईबी इससे पहले मोदी की फोटोशॉप की हुई तस्वीर जारी करने के चलते आफत में आ गया था। इसकी वजह से हाल ही में पीएमओ ने सरकारी समाचार एजेंसी पीआईबी इस बाबत जवाब मांगा है। इसके बाद 6 दिसंबर को डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर PIB की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीस में इस दिन को उनकी “जयंती” बताया गया है। जबकि छह दिसंबर डॉक्टर आंबेडकर की पुण्य तिथि के तौर पर मनाया जाता है।

Home / Miscellenous India / PIB की एक और गलती, अंबेडकर ‘पुण्य तिथि’ को बताया ‘जयंती’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो