विविध भारत

PM मोदी ने बाइडेन को फोन पर दी बधाई, कई अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर की चर्चा

उन्होंने फोन पर ही बाइडेन से दक्षिणी चीन सागर से लेकर भारत-चीन सीमा तक के भारतीय-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीनी अतिक्रमणवाद को रोकने पर भी चर्चा की।

Feb 09, 2021 / 09:53 am

सुनील शर्मा

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से फोन पर बात कर उन्हें चुनाव में सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने फोन पर ही बाइडेन से दक्षिणी चीन सागर से लेकर भारत-चीन सीमा तक के भारतीय-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीनी अतिक्रमणवाद को रोकने पर भी चर्चा की।
किसान आंदोलन स्थल पर बनेगा भव्य स्मारक, निर्माण में देश-विदेश के पानी-मिट्टी का होगा इस्तेमाल

तपोवन में जल प्रलय के बाद यूपी के 50 से ज्यादा लोग लापता, खोज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात हुई। इस संदर्भ में बताते हुए मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मेरी बात हुई और हमने नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम भारतीय-प्रशांत सागरीय क्षेत्र में शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीतिक साझेदारी करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि भारत-अमरीका की यह संयुक्त रणनीतिक साझेदारी की घोषणा ऐसे समय में हुई है जबकि कुछ ही समय पूर्व जापान की मीडिया में अमरीका सहित चार देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के क्वाड मीटिंग की चर्चा चल रही है। ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति बने बाइडेन ने सत्ता में आने के बाद से चीन के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साउथ चाइना सी में अमरीकी जंगी जहाज भेज दिए हैं। इसके साथ ही अमरीका ने भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर भी नजर रखने की बात कही है।

Home / Miscellenous India / PM मोदी ने बाइडेन को फोन पर दी बधाई, कई अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.