scriptNEWS OF THE HOUR: पटना में गरजे मोदी तो राहुल के ट्वीट तक घंटे की 5 बड़ी खबरें | PM Modi, Nitish, Patna,Rahul Gandhi, Rafale, P Chidambaram, Abhinandan | Patrika News
विविध भारत

NEWS OF THE HOUR: पटना में गरजे मोदी तो राहुल के ट्वीट तक घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- पटना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- कांग्रेस सेना का मनोबल गिरा रही है
2- रफाल मुद्दे पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार
3- पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ
4- सरकार ने की अभिनंदन के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट की पुष्टि
5- OIC ने भारत पर साधा निशाना

नई दिल्लीMar 03, 2019 / 03:02 pm

अमित कुमार बाजपेयी

News of the hour

NEWS OF THE HOUR: राहुल के लिए ‘बुरे’ तो चिदंबरम के मोदी ‘अच्छे’ तक घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- पटना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- कांग्रेस सेना का मनोबल गिरा रही है

राजग की ‘संकल्प रैली’ को संबोधित करने पटना पहुंचे मोदी
बोले, देश में आज अगर ‘महा मिलावट’ वाली सरकार होती तो
न बड़े फैसले लिए जाते और न ही गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलतीं
‘यहां सरकार बच्चों को पढ़ाई और युवा को कमाई से लेकर बुजुर्गों को दवाई,
किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई तक के काम में लगी हुई है’
सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में हम 40 में 40 सीटें जीतेंगे
हमारा गठबंधन बिहार के विकास के लिए है
2- रफाल मुद्दे पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार

राहुल ने कहा, ‘राफल विमान के देश में देरी से आने के कारण केवल आप हैं’
ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, क्या आपके अंदर थोड़ी-सी भी शर्म नहीं?’
‘आपने 30 हजार करोड़ रुपए चुरा लिए और अपने दोस्त अनिल को दे दिए’
राहुल ने लिखा, ‘सिर्फ आपकी वजह से विंग कमांडर अभिनंदन जैसे बहादुर जवानों को पुराने विमान उड़ाकर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।’
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार रफाल विमान को लेकर टिप्पणी की थी
‘अगर रफाल लड़ाकू विमान पहले आ गया होता तो पाकिस्तान पर हमले के परिणाम कुछ और होते’
3- पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ

उन्होंने गंगा सफाई, राजमार्ग निर्माण एवं आधार को लेकर केंद्र को सराहा
चिदंबरम: केंद्र सरकार के दृढ़निश्चयी प्रयास से गंगा की सफाई को लेकर काफी गर्व है
‘हर सरकार कुछ न कुछ पहल करती है, जिसके लाभकारी परिणाम होते हैं
‘राजग सरकार को राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में सफलता मिली है’
उन्होंने कहा कि आधार जैसी पहल को भी मजबूती मिली है
इससे पहले चिदंबरम ने एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था
उन्होंने पूछा था- दिल्ली और राज्य की राजधानियों में बने मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) का क्या हुआ?
4- सरकार ने की अभिनंदन के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट की पुष्टि

इस अकाउंट से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ में पढ़े गए कसीदे
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक युवक ने पुलिस को ट्वीट कर इसकी सूचना दी थी
पुलिस को जानकारी देने वाले युवक का नाम अवकुश सिंह है
मामले की जानकारी आते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी
इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को जांच सौंपी गई
ट्वीट में लिखा- जब तक पाकिस्तान में रहा, अपने परिवार को याद किया
इस दर्द को इमरान ने समझा और जल्द रिहा कर दिया
5- OIC ने भारत पर साधा निशाना

कश्‍मीर में मानवाधिकार हनन पर जताई चिंता
ओआईसी के सदस्य राष्ट्रों ने एक प्रस्‍ताव किया पास
बताया- पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद का जम्मू-कश्मीर अहम मसला है
ओआईसी ने कश्मीर में कथित मानवाधिकार हनन पर भी गहरी चिंता जताई
कश्मीर में मिलिट्री फोर्स की तैनाती को गलत करार दिया है
इस्‍लामिक संगठन ने पाकिस्तान के आत्मरक्षा के अधिकार की पुष्टि की
भारत से धमकाने या ताकत के इस्तेमाल पर संयम बरतने का अनुरोध किया

Home / Miscellenous India / NEWS OF THE HOUR: पटना में गरजे मोदी तो राहुल के ट्वीट तक घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो