उन्होंने बताया, "हमारा अनुभव कहता है 'टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट' आगे बढ़ने का मंत्र है। हमें COVID उचित व्यवहार और COVID प्रबंधन पर भी ध्यान देना चाहिए। हमारा लक्ष्य 72 घंटे प्रति COVID पॉजिटिव रोगी में कम से कम 30 संपर्कों का परीक्षण करना चाहिए। नियंत्रण क्षेत्र की सीमाएं विशेष होनी चाहिए और अस्पष्ट नहीं होनी चाहिए। हमें परीक्षण बहुत बढ़ाना होगा। हमें सकारात्मक दर को 5% से नीचे लाना चाहिए। हमारा लक्ष्य 70% आरटी-पीसीआर परीक्षण करना है।"PM Shri @narendramodi reviews COVID-19 situation and vaccination progress with Chief Ministers. https://t.co/ITzgmhLEP3
— BJP (@BJP4India) April 8, 2021
vaccine को लेकर राज्य सरकारों की सलाह, सुझाव और सहमति से सही देशव्यापी रणनीति बनी है। हमने एक दिन में 40 लाख लोगों को टीका लगाने का निशान पार कर लिया है। दुनिया के सबसे विकसित देशों द्वारा निर्धारित मानदंड भारत द्वारा निर्धारित लोगों के लिए अलग नहीं है।"
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी व्यस्तता के चलते सीएम ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहीं। उनकी जगह पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय ने कॉन्फ्रेसिंग में हिस्सा लिया।11th April is the birth anniversary of Jyotiba Phule and 14th is the birth anniversary of Baba Saheb Ambedkar.
— BJP (@BJP4India) April 8, 2021
Can we do a mass vaccination programme from 11-14th April for the eligible people with zero wastage and use our resources optimally?
- PM @narendramodi pic.twitter.com/RGoo3slMTy
PM Narendra Modi holds meeting with Chief Ministers on the current COVID19 situation
— ANI (@ANI) April 8, 2021
"A challenging situation is emerging again. I request you all to give your suggestions to tackle the COVID19 situation", says PM Modi pic.twitter.com/5KABtkPXxM