scriptवाराणसी की दीवारों पर लगे प्रधानमंत्री मोदी के लापता होने के पोस्टर | PM Narendra Modi missing poster in varanasi | Patrika News
विविध भारत

वाराणसी की दीवारों पर लगे प्रधानमंत्री मोदी के लापता होने के पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं।

नई दिल्लीAug 19, 2017 / 10:08 am

Chandra Prakash

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। शहर की अधिकांश दीवारों पर मोदी की तस्वीर के साथ लापता लिखा हुआ है। पीएम की तस्वीर के नीचे जगजीत सिंह की मशहूर गजल ‘जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए’ लिखा है। पोस्टर के सबसे नीचे निवेदक में लिखा है -लाचार एवं हताश काशीवासी

पुलिस के फूले हाथ-पांव
वाराणसी के प्रमुख चौक चौराहों पर पीएम के लापता होने की पोस्टर की खबर सुनकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कई थानों की पुलिस सूचना के आधार पर पूरी रात शहर में घूम घूम कर पोस्टर को हटाने में जुट गई। यह पोस्टर कब और किसने लगाए इसके बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते हुए जांच में जुटी है।
modi
पोस्टर में लिखा है…
जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए। 2007 मार्च माह के 4,5,6 तारीख को जनता के बीच अपने पूरी ताकत से उन्हं रोड शो एवं अन्य माध्यमों से चुनाव जिताने के लिए वोट मांगते हुए वाराणसी में अंतिम बार देखा गया उसके बाद से अब तक लापता हैं। इनका पता न मिलने पर मजबूरन गुमशुदगी एफआईआर दर्ज कराने पर काशीवासी मजबूर होंगे। निवेदक-लाचार एवं हताश काशीवासी
missing poster of politician
केजरीवाल के भी लग चुके हैं पोस्टर
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के गुमशुदगी के पोस्टर लग चुके हैं। जुलाई 2014 में अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ उनका हुलिया और व्यांगात्म लहजे में उनके लापता होने की बात लिखी गई थी। पोस्टर में केजरीवाल के धरने, खांसी के साथ उन्हें मुंगेली लाल के सपने देखने वाला बताया गया है।
missing poster of politician
राहुल गांधी के कई बार लगे पोस्टर
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके भी लापता होने के पोस्टर कई बार लगाए जा चुके हैं। राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया था कि माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। इनके व्यवहार से आम जनता ठगा व अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।

Home / Miscellenous India / वाराणसी की दीवारों पर लगे प्रधानमंत्री मोदी के लापता होने के पोस्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो