scriptप्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को मिलेगा भारत रत्न, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मानित | Pranab Mukherjee to be decorated with bharat ratna eight august | Patrika News
विविध भारत

प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को मिलेगा भारत रत्न, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मानित

Pranab Mukherjee को मिलेगा Bharat Ratna
25 जनवरी 2019 को ही हो चुकी थी घोषणा
भारत के 13वें राष्ट्रपति रह चुके हैं प्रणब मुखर्जी

नई दिल्लीJul 29, 2019 / 09:05 am

Shivani Singh

Pranab Mukherjee

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Pranab Mukherjee ) को सरकार देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजने वाली है। मोदी सरकार 8 अगस्त को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न ( bharat ratna ) से सम्मानित करेगी। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़़ें-कर्नाटक विधानसभा में 100 प्रतिशत बहुमत साबित कर दूंगा: येदियुरप्पा

Pranab Mukherjee

पूर्व राष्ट्रपति ( Pranab Mukherjee Bharat Ratna ) के अलावा जनसंघ के नेता नाना जी देशमुख और प्रख्‍यात गायक, संगीतकार और गीतकार भूपेन हजारिका को भारत रत्न सम्मान देने का भी ऐलान किया गया था। नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को ये सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है।

किसे मिलता है भारत रत्न

Bharat Ratan

बता दें कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जो असाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है। अब तक 45 हस्तियों को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। 25 जनवरी 2019 की घोषणा के बाद यह संख्या 48 हो गई है।

प्रणब मुखर्जी

Pranab Mukherjee

बंगाल से आने वाले प्रणब मुखर्जी ( Pranab Mukherjee ) भारत के 13वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। वे जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। इसके पहले उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल में वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी रहे हैं।

Home / Miscellenous India / प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को मिलेगा भारत रत्न, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो