scriptनक्सलियों की ओर से टीडीपी नेताओं की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने फूंका थाना | protesters set police station on fire after tdp leaders killed by naxa | Patrika News
विविध भारत

नक्सलियों की ओर से टीडीपी नेताओं की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने फूंका थाना

नक्सलियों की इस वारदात से गांव में आक्रोश व्याप्त है। विधायक और टीडीपी नेताओं की हत्या के विरोध में लोगों ने थाने में आग लगा दी है।

नई दिल्लीSep 23, 2018 / 08:12 pm

Prashant Jha

thana fire

नक्सलियों की ओर से टीडीपी नेताओं की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने फूंका थाना

विशाखापत्तनम: आंध प्रदेश के विशाखापत्तनम में नक्सलियों द्वारा तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेताओं हत्या के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। टीडीपी नेता और किदारी के विधायक सर्वेश्वर राव और अराकू के पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शनिवार को डुंब्रीगुड़ा थाने को आगे के हवाले कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। थाने में आग लगने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि इन दोनों को नक्सलियों से गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

 

 

https://twitter.com/hashtag/AndhraPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ओडिशा सीमा पर दिया घटना को अंजाम

नक्सलियों ने विशाखापटनम से 125 किलोमीटर दूर डुंब्रीगुडा मंडल के थुटांगी गांव में अंजाम दिया। ये जगह ओडिशा की सीमा से लगती है। नक्सलियों ने सत्तारूढ़ दल तेलुगू देशम पार्टी के विधायक पर उस वक्त हमला किया, जब तेदेपा नेता और पूर्व विधायक एस.सोमा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

नक्सलियों ने दो टीडीपी नेताओं की हत्या की

रिपोर्ट्स की मानें तो हमले में राव के निजी सहायक की भी मौत हो गई। हाल ही में सर्वेस्वरा राव वाईएसआर कांग्रेस से टीडीपी में शामिल हुए थे। नायडू सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना थी। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। घटना के बाद पार्टी में शोक की लहर है। वहीं दोनों नेताओं के घर में मातम छाया हुआ है। पार्टी ने इस हमले की निंदा की है । वहीं नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर अपनी संवेदना जताई है। हमले के बाद विशाखापटनम के डीआईजी श्रीकांत ने बताया कि करीब 20 हथियाबंद नक्सली गांव में घुस गए और विधायक के पीएसओ से हथियार छीन कर दोनों नेताओं को बंदूक से फायरिंग कर मार डाला। हालांकि अभी तक हमले के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।

Home / Miscellenous India / नक्सलियों की ओर से टीडीपी नेताओं की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने फूंका थाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो