scriptपुणे में 102 साल के बुजुर्ग ने परिवार के 270 सदस्यों के साथ डाला वोट | Pune's 102-year-old man casts vote with 270 family members | Patrika News
विविध भारत

पुणे में 102 साल के बुजुर्ग ने परिवार के 270 सदस्यों के साथ डाला वोट

पांचवीं पीढ़ी के साथ किया मतदान
102 साल की उम्र में भी है स्वस्थ
वोट डालने की जताई थी इच्छा

नई दिल्लीOct 21, 2019 / 10:49 pm

Navyavesh Navrahi

pune_voting.jpg
ब्रिटिश इंडियन आर्मी के सेवानिवृत्त अधिकारी 102 साल के बुजुर्ग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वडगांव-शेरी निर्वाचन क्षेत्र में यहां अपने परिवार के 270 सदस्यों के साथ सोमवार को मतदान किया। वह अपनी पांचवी पीढ़ी को देख रहे हैं।
परिवार के मुखिया हाजी इब्राहिम अलीम जोड का जन्म 1918 में हुआ था। वह 102 साल को पार कर रहे हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। तीसरी पीढ़ी के उनके पोते में से एक 45 साल के तनवीर जोड ने कहा कि उनके साथ 12 बेटों में 10 बेटे, दो बेटियां व 45 पोते व दूसरे परपोते थे।
दिल से जुड़ी बीमारी को लेकर हाजी इब्राहिम जोड ने बीते चार दिन जहांगीर अस्पताल में बिताए हैं। उन्हें चिकित्सकों ने तंदरुस्त बताया और आज दोपहर बाद छुट्टी दे दी।

तनवीर जोड के अनुसार- वह वोट डालने के लिए उत्सुक थे और सुनिश्चित किया कि परिवार के सभी सदस्य वोट डालें। हाजी जोड दोपहर बाद करीब 2 बजे व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे।
तनवीर जोड ने कहा- ‘परिवार के सभी 270 लोग जो मतदाता हैं, उन्होंने आज मतदान किया। इसमें 72 लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने मेरे दादा के साथ एक मतदान केंद्र पर वोट किया। बाकी के लोगों ने पड़ोसी मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।’

Home / Miscellenous India / पुणे में 102 साल के बुजुर्ग ने परिवार के 270 सदस्यों के साथ डाला वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो