scriptRaksha Bandhan 2020: Rahul Gandhi ने दी रक्षा बंधन की शुभकमानाएं, Twitter पर शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर | Rahul Gandhi Share Priyanka Gandhi Photo on Raksha Bandhan | Patrika News
विविध भारत

Raksha Bandhan 2020: Rahul Gandhi ने दी रक्षा बंधन की शुभकमानाएं, Twitter पर शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर

कांग्रेस ( Congress ) नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2020) के मौके पर अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ क्लिल की गई तस्वीर को शेयर करते हुए इस त्योहार की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) और गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने भी देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी है।

Aug 03, 2020 / 11:26 am

Kaushlendra Pathak

Rahul Gandhi Share Priyanka Gandhi Photo on Raksha Bandhan

राहुल गांधी ने दी रक्षा बंधन की बधाई।

नई दिल्ली। देशभर में आज रक्षा-बंधन ( Raksha Bandhan ) का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के इस त्योहार पर लोग एक-दूसरे बधाई दे रहे हैं। इसी कडी़ में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने भी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है।
राहुल गांधी ने रक्षा बंधन की बधाई दी

रक्षा बंधन के मौके पर सभी भाई-बहन को एक दूसरे को बधाई, प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। इसी मौके पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi Tweet on Raksha Bandhan) ने भी ट्विटर पर देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी है। साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें प्रियंका गांधी (Priyanaka Gandhi) और राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) एक-दूसरे से गले मिल कर प्यार और सम्मान का इजहार कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ।’ साथ ही प्रियंका गांधी के साथ बेहद ही खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है। गौरतलब है कि यह तस्वीर 19 जून, 2019 को राहुल गांधी के जन्मदिन (Rahul Gandhi Birthday Photo) पर क्लिक की गई थी। तस्वीर में प्रियंका गांधी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंची थी। दोनों भाई-बहनों में अटूट प्रेम है, इसकी बानगी कई बार तस्वीरों के जरिए सामने आ चुकी है। लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) के दौरान भी एक तस्वीर आई थी, जिसमें दोनों भाई-बहन का एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान दिख रहा था।
https://twitter.com/hashtag/RakshaBandhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi/status/1290111771471015936?ref_src=twsrc%5Etfw
PM Modi और Amit Shah ने भी दी देशवासियों को शुभकामना

राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ वहीं, कोरोना पॉजिटिव (corona positive) गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।’ गौरतलब है कि रविवार को अमित शाह का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ( Amit Shah Corona Report Positive ) आया था, जिसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट ( corona Test ) करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’
https://twitter.com/AmitShah/status/1290104565723885571?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / Raksha Bandhan 2020: Rahul Gandhi ने दी रक्षा बंधन की शुभकमानाएं, Twitter पर शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो