scriptलॉकडाउन में Railway ने बनाया नया कीर्तिमान, एक महीने में तैयार किए 151 LHB कोच | Railways Set New Record Of LHB Coaches Maximum Production in July 2020 | Patrika News
विविध भारत

लॉकडाउन में Railway ने बनाया नया कीर्तिमान, एक महीने में तैयार किए 151 LHB कोच

Railways Record For Maxmimum Production of LHB Coach :कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री ने बड़े पैमाने पर तैयार किए एलएचबी कोच
पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है प्रोडक्शन

Aug 04, 2020 / 03:07 pm

Soma Roy

railway_coach1.jpg

Railways Record For Maxmimum Production of LHB Coach

नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश की रफ्तार भले ही थम—सी गई हो, लेकिन इस दौरान भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी कार्य प्रणाली में कई बदलाव किए हैं। कई किलोमीटर तक ट्रैक बनाने के बाद अब रेलवे ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उसने पहली बार एक महीने में सबसे ज्यादा 115 LHB कोच तैयार किए है। ये बड़ी कामयाबी रेलवे की कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory Kapurthala) ने हासिल की है। ये आंकड़े पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।
साल 2002 में रेलवे ने एलएचबी कोच (LHB Coaches) का निर्माण शुरु किया था। इन कोच का निर्माण रेल हादसों को कम करना है। इनमें एंटी टेलीस्कोपिक सिस्टम लगा होता है। भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार जुलाई 2020 में 151 कोच तैयार किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्शन है। इस बात की जानकारी खुद रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है। LHB कोच का प्रयोग हाई स्पीड ट्रेनों में किया जाता है। इससे ट्रेन की रफ्तार ज्यादा बढ़ जाती है। इससे रेल 160 से 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड में दौड़ सकती है। इन कोचेस में बड़ी खिड़कियां, आरामदायक सीट, बॉयो टॉयलेट्स, और सामान रखने की ज्यादा जगह होती है। इससे सफर ज्यादा आरामदायक हो जाता है।
LHB कोच की खासियत
LHB कोच रेलवे के पुराने कोच के मुकाबले 1.5 मीटर ज्यादा लंबे होते हैं। इसमें यात्रियों की क्षमता भी पुराने कोच से अधिक है। इसकी सेल्फ लाइफ भी ज्यादा होती है। एलएचबी कोच में आरामदायक सीट, बॉयो टॉयलेट्स और अधिक स्पेस होता है। इनका ब्रेक सिस्टम काफी अच्छा होता है, जिसके कारण रेल हादसों में कमी आई है।

Home / Miscellenous India / लॉकडाउन में Railway ने बनाया नया कीर्तिमान, एक महीने में तैयार किए 151 LHB कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो