विविध भारत

Farmers Protest: राकेश टिकैत ने फिक्स की आंदोलन की डेट, कहा-’अक्टूबर तक चलेगा प्रदर्शन’

अक्टूबर तक चलेगा किसान आंदोलन
राकेश टिकैत ने कहा- अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे

Feb 02, 2021 / 05:49 pm

Vivhav Shukla

Rakesh Tikait said that the movement will run till October

नई दिल्‍ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) खत्म कराने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। दिल्‍ली की सीमाओं पर भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जगह-जगह प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं। लेकिन किसानों ने इस आंदोलन को बढ़ाने का मन बना लिया हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्‍व कर रहे राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि उनका आंदोलन अक्‍टूबर तक चलेगा। उसके बाद आगे की तारीख दी जाएगी।

‘लाल किले’ के बाद अब ‘संसद घेराव’ की प्लानिंग, राजस्थान के किसानों को तैयार रहने का आह्वान

https://twitter.com/ANI/status/1356529516550656002?ref_src=twsrc%5Etfw

टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमारा नारा है, कानून वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं। हमारा आंदोलन अक्‍टूबर से पहले खत्‍म नहीं होगा। इसके आगे की डेट आगे तय की जाएगी। सरकार बातचीत करना चाहेगी तो वो भी चलती रहेगी।’

टिकैत ने गणतंत्र दिवस के दिन हुए हिंसा के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो। किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई।

किसान आंदोलन के समर्थन में गांव-गांव में पहुंच रही टीम, शहर में निकाली गई सर्व धर्म रोष रैली

बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की है। इस तरह की बैरीकेडिंग की वजह दिल्ली में 26 तारीख को ट्रैक्टर मार्च के नाम पर हुई हिंसा को बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एस श्रीवास्तव ने कहा कि 26 जनवरी को किसान रैली के दौरान हुए हिंसा में 510 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं । ऐसा दुबारा न हो इसलिए ये सब किया जा रहा है।

Home / Miscellenous India / Farmers Protest: राकेश टिकैत ने फिक्स की आंदोलन की डेट, कहा-’अक्टूबर तक चलेगा प्रदर्शन’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.