scriptRam Mandir Bhoomi Pujan: जब रामलला के लिए लाई भेंट कार में ही भूल गए PM Modi, जानें फिर क्या हुआ? | Ram Mandir Bhoomi Pujan: pm modi forgot Gift for ramlala in car | Patrika News
विविध भारत

Ram Mandir Bhoomi Pujan: जब रामलला के लिए लाई भेंट कार में ही भूल गए PM Modi, जानें फिर क्या हुआ?

Ram Mandir Bhoomi Pujan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने आज अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर ( Ram Mandir ) निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी ( PM Modi ) रामलला (Ramlala ) के लिए अपने साथ भेंट लाए थे। लेकिन, वह गाड़ी में भी भूल गए। हालांकि, बाद में खुद पीएम गाड़ी तक वापस गए और भेंट लेकर आए।

नई दिल्लीAug 05, 2020 / 04:54 pm

Kaushlendra Pathak

Ram Mandir Bhoomi Pujan: pm modi forgot Gift for ramlala in car

रामलला के लिए लाए गिफ्ट पीएम मोदी कार में ही भूल गए थे।

नई दिल्ली। राम मंदिर ( Ram Mandir ) निर्माण को लेकर आखिराकर करोड़ों लोगों का सपना साकार हो गया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने अयोध्या ( Ayodhya ) में मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी। इस ऐतिहासिक पल का गवाह आज पूरा देश बना। सालों से चला आ रहा यह मुद्दा इस भूमि पूजन के साथ समाप्त हो गया। वहीं, पीएम मोदी ( PM Modi) राम मंदिर भूमि पूजन के खास अवसर पर दिल्ली (Delhi) से कुछ लेकर आए थे। लेकिन, अपनी भेंट वह कार में ही भूल गए। हालांकि, बाद में वह खुद लेकर आए।
जब गाड़ी में ‘भेंट’ भूल गए पीएम मोदी

एक तरफ पूरा देश जहां कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ आज अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर ( Ram Mandir ) निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग भी शरीक हुए थे। खुद प्रधानमंत्री 28 साल बाद अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने साथ रामलला ( Ram Lala) के लिए भेंट लाया था। लेकिन, उस भेंट को वह अपनी कार में ही भूल गए। दरअसल, पीएम मोदी (PM Modi) जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गाड़ी से तुरंत उतर कर परिसर की ओर बढ़ गए। लेकिन, रामलला के लिए जो भेंट अपने साथ लाए थे वह गाड़ी में ही भूल गए। कुछ दूर चलने के बाद पीएम मोदी को भेंट की याद आई। तुरंत पीएम मोदी अकेले खुद कार की ओर वापस चले गए। फिर गाड़ी से भेंट लिया और पूजा स्थल पहुंचे। यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का अयोध्या दौरा बेहद ऐतिहासिक रहा। क्योंकि, 28 साल बाद पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे थे।
पीएम ने कहा-मुझे तो अयोध्या आना ही था

साल 1992 में प्रधानमंत्री पहली बार अयोध्या पहुंचे थे। उसके बाद आज ही वह अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। कई चुनाव हुए, कार्यक्रम हुए लेकिन पीएम मोदी अयोध्या नहीं गए। यहां आपको बता दें कि राम जन्मभूमि के लिए बीजेपी (BJP) ने जब लालकृष्ण आडवाणी ( Lal Krishna Advani ) की अगुवाई में 10 हजार किलोमीटर की रथ यात्रा ( Rath Yatra ) निकाली थी, तो पीएम मोदी ( PM Modi ) भी उस रथ पर मौजूद थे। तभी से पीएम मोदी केन्द्रीय नेतृत्व की नजरों में आए थे। भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने जय श्रीराम का जयकारा करते हुए अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का कोरोड़ लोग साक्षी बने हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट का आभार भी व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि यहां तो मुझे आना था, क्योंकि राम का काम किए बिना चैन कहां मिलने वाला था।

Home / Miscellenous India / Ram Mandir Bhoomi Pujan: जब रामलला के लिए लाई भेंट कार में ही भूल गए PM Modi, जानें फिर क्या हुआ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो