scriptअब सरकार लाने जा रही है 100 रुपए के नए नोट, चलते रहेंगे पुराने नोट ! | RBI ptinted NEW Rs 100 note comming in april 2018 | Patrika News
विविध भारत

अब सरकार लाने जा रही है 100 रुपए के नए नोट, चलते रहेंगे पुराने नोट !

सरकार 200 और 50 के बाद अब 100 रुपए के नए नोट छापने की तैयारी में है। खबर है कि 200 के नोटों छपाई पूरी होते 100 के नोट छपाई शुरु हो जाएगी।

Oct 03, 2017 / 06:12 pm

Chandra Prakash

new indian currency
नई दिल्ली। पहले 2000 और 500 फिर 200 और 50 के बाद अब रिजर्व बैंक 100 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2018 तक इसकी छपाई शुरु हो जाएगी। इन नोटों की छपाई 200 रुपए के नोट की छपाई पूरी होने के बाद होगी।

चलते रहेंगे 100 रुपए के पुराने नोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 रुपए के नए नोट का डिजाइन भी नई सीरीज वाले नोटों की तरह ही होने की खबर है। इस बात की जानकारी भी मिल रही है कि नए नोट आने के बाद भी 100 रुपए के पुराने नोट चलन में रहेंगे, लेकिन धीरे-धीरे बैंकों के जरिए पुराने नोट बाजार से वापस ले लिए जाएंगे।

दुनियाभर में बदली जाती है करेंसी
जमाखोरी और कालाधन रोकने के लिए दुनिया के बड़े मुल्क समय समय पर अपने नोटो के डिजाइन को बदलते रहते हैं। भारत सरकार भी इसी कड़ी में पहले 1000 और 500 के नोट बंद कर चुकी। उसके स्थान पर नए नोट जारी किए। इसके कुछ महीने बाद पहली बार 200 रुपए के नए नोट जारी हुए। इसके साथ ही 50 रुपए के नए नोट भी जारी किए।
new indian currency
देश में 2000,500,200 और 50 के नए नोट
बता दें कि पिछले दिनों जारी हुए 200 और 50 के नए नोट के पीछे मकसद छुट्टे की समस्या को दूर करना था। नोटबंदी के बाद ऐसी खबरें आईं कि लोगों को 2,000 रुपए के नोट का छुट्टा कराने में परेशानी हो रही है, क्योंकि 100 रुपए और 500 रुपए के नोट पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं हैं।

3 से 4 साल में बदले जाएंगे सिक्योरिटी फीचर्स
सूत्रों के मुताबिक नए नोट में जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का प्रयोग हुआ है। नोट के पीछे स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और नोट के छपने का वर्ष छपा है। गवर्नर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाला नोट है। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक नकली नोट को रोकने के लिए हर 3 से 4 साल में नोट के सिक्योरिटी फीचर बदलने की भी तैयारी है

Home / Miscellenous India / अब सरकार लाने जा रही है 100 रुपए के नए नोट, चलते रहेंगे पुराने नोट !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो