विविध भारत

चंद्रशेखर ने आरक्षण के मुद्दे पर संघ प्रमुख को बहस के लिए दी खुली चुनौती

आरक्षण पर RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान से गरमाई सियासत
जाति व्यवस्था समाप्त करने पर हो चर्चा- चंद्रशेखर
RSS ने दलित विरोधी मानसिकता को दिखाया- भीम आर्मी सेना

नई दिल्लीAug 21, 2019 / 06:05 pm

Kaushlendra Pathak

नई दिल्ली। RSS प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान से देश में सियासत गरमा गई है। विपक्ष के नेताओं ने भागवत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, अब भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने भी भागवत के खिलाफ हुंकार भरी है। उन्होंने भागवत को आरक्षण के मुद्दे पर बहस के लिए खुली चुनौती दी है।
चंद्रशेखर ने मोहन भागवत को बहस के लिए चुनौती देते हुए कहा कि इसकी बजाए जाति व्यवस्था समाप्त करने पर चर्चा होनी चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि भागवत चाहते हैं कि मुद्दे पर उनके बीच चर्चा होनी चाहिए जो आरक्षण के खिलाफ हैं। मैं मीडिया और संबंधित पक्षों के सामने भागवत को बहस करने की चुनौती देता हूं।
पढ़ें- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्‍ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव से पहले फोड़ा आरक्षण बम

 

भीम आर्मी के नेता ने कहा कि हम लोगों को बताना चाहते हैं कि दलित ने जाति व्यवस्था के कारण झेला है, उन्हें सभी आंकड़ों से लैस होकर आना चाहिए।
आज भी 54 प्रतिशत दलितों के पास अपनी जमीन नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि आरक्षण पर चर्चा कर RSS ने दलित विरोधी मानसिकता को दिखाया है।

भीम आर्मी नेता ने आगे कहा कि अगर मोहन भागवत जाति व्यवस्था खत्म करने की बात करते तो हम उनका समर्थन करते। क्योंकि, जाति व्यवस्था ने देश को खोखला कर दिया और भागवत को इस पर चर्चा करनी चाहिए।
पढ़ें- अज्ञातवास से लौटे तेजस्वी ने भागवत पर साधा निशाना, कहा- आरक्षण से खेलना खतरनाक होगा

चंद्रशेखर ने बातों-बातों में चेतावनी भी दी कि अगर आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास किया गया तो विशेष समुदाय के लोग सड़कों पर उतर जाएंगे। गौरतलब है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि आरक्षण पर अगर कुछ भी किया गया तो परिणाम बेहद खतरनाक होगा।
 

mohan_1.jpg
यहां आपको बता दें कि रविवार को एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जो लोग आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं उन्हें सौहार्दपूर्ण माहौल में बात करनी चाहिए। भागवत के इस बयान से सियासत गरमा गई और कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
 

Home / Miscellenous India / चंद्रशेखर ने आरक्षण के मुद्दे पर संघ प्रमुख को बहस के लिए दी खुली चुनौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.