विविध भारत

सबरीमला मंदिर: करीब 2 महीने के लिए खुले कपाट, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

मंदिर के कपाट खुलने के बाद पूरे इलाके में गुरुवार रात से ही धारा 144 लागू है।

Nov 17, 2018 / 01:58 pm

Saif Ur Rehman

सबरीमला मंदिर: करीब 2 महीने के लिए खुले कपाट, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

तिरुवनंतपुरम। केरल का सबरीमला मंदिर फिर से चर्चा में है। अब मंदिर के कपाट खुल चुके हैं। मंदिर में स्त्रियों के प्रवेश के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट शुक्रवार को 62 दिनों के लिए खुले गए हैं। इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं। पूरे इलाके में गुरुवार रात से ही धारा 144 लागू। इसके अलावा ड्रोन्स के माध्य से भी सुरक्षा पर निगरानी की जाएगी। भगवान अयप्पा के भक्तों ने पंपा से सबरीमला मंदिर के लिए यात्रा शुरू कर दी है। भक्तों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। आप को बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति संबंधी 28 सितंबर को आदेश दिए जाने के बाद यह मंदिर के कपाट तीसरी बार खुले हैं।
यह भी पढ़ें
सबरीमला मंदिर: पुनर्विचार की 50 याचिकाओं पर 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई

 

https://twitter.com/hashtag/Kerala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें – सबरीमला मंदिर में अगली बार गुरिल्ला तरीके से करेंगे प्रवेश, तृप्ति देसाई ने बताई अपनी अगली रणनीति

तृप्ति नहीं कर पाईं दर्शन

केरल के सबरीमला मंदिर में प्रवेश के लिए पहुंची भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई बैरंग लौट आईं। वह दर्शन नहीं कर पाईं। दरअसल शुक्रवार को उन्हें कोच्चि हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया गया। करीब 12 घंटे के हवाई अड्डे पर रहने के बाद तृप्ति देसाई ने कहा है कि पुलिस ने उनसे पुणे वापस जाने को कहा है। मंदिर परिसर में न जाने देने को लेकर तृप्ति देसाई काफी नाराज दिखाई दीं, उन्होंने कहा कि अगली बार वो बिना किसी को बताए मंदिर में जाएंगी। देर रात वह मुंबई की फ्लाइट पकड़ कर लौट गई। कहा, ‘हम कार्यक्रम घोषित किए बगैर जल्द ही सबरीमला मंदिर फिर आएंगे।’
तृप्ति देसाई ने सबरीमला मंदिर में प्रवेश को लेकर क्या गया है, यहां क्लिक कर देखें वीडियो

Home / Miscellenous India / सबरीमला मंदिर: करीब 2 महीने के लिए खुले कपाट, ड्रोन से की जा रही है निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.