scriptSAFAR-India : दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की हालत बेहद खराब, कई इलाकों घना स्मॉग | SAFAR-India: Condition of air pollution in Delhi NCR very bad, many areas dense smog | Patrika News
विविध भारत

SAFAR-India : दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की हालत बेहद खराब, कई इलाकों घना स्मॉग

 

दिल्ली के कई इलाकों में घना स्मॉग।
लोगों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण असर बहुत खराब।

नई दिल्लीNov 21, 2020 / 08:17 am

Dhirendra

smog

दिल्ली के कई इलाकों में घना स्मॉग।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति आज भी बेहद नाजुक है। शनिवार को भी कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ( SAFAR-India ) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। आईटीओ, प्रगति मैदान, आनंद विहार, युमना पुश्ता, आरके पुरम, दिल्ली कैंट आदि इलाकों में घना स्मॉग आसमान में छाए हुए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1329971732719955971?ref_src=twsrc%5Etfw
AQI बेहद खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB) के अनुसार शनिवार को भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। सीपीसीबी ने बताया है कि महानगर दिल्ली में प्रति घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) दीपावली के बाद भी 350 से ज्यादा है। दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में शामिल आईटीओ, यमुना पुश्ता, आनंद विहार, कॉमनेल्थ गेम्स और प्रगति मैदान के आसपास भारी स्मॉग देखा गया। स्मॉग धूल औऱ धुएं और विषाक्त कणों का मिश्रण होता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बेहद खराब श्रेणी का वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है।

Home / Miscellenous India / SAFAR-India : दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की हालत बेहद खराब, कई इलाकों घना स्मॉग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो