scriptPatrikaNews@12PM: बीजेपी में होगी सपना चौधरी की सियासी एंट्री, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Sapna Chaudhary's Political Entry,faulkner on gay issue,MHA notice | Patrika News

PatrikaNews@12PM: बीजेपी में होगी सपना चौधरी की सियासी एंट्री, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2019 11:55:33 am

Submitted by:

mangal yadav

1- बीजेपी में होगी सपना चौधरी की सियासी एंट्री
2- समलैंगिक होने पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फॉकनर ने दी सफाई
3- नागरिकता के सवाल पर राहुल गांधी को नोटिस
4- पहली बार इंडियन आर्मी ने खोजे ‘हिम मानव’ के निशान
5- चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर हाई अलर्ट पर भारतीय नौसेना
 

news of the Hour

PatrikaNews@12PM: बीजेपी में होगी सपना चौधरी की सियासी एंट्री, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- बीजेपी में होगी सपना चौधरी की सियासी एंट्री

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कंफर्म की एंट्री की बात

हरियाणा की स्टार सपना चौधरी बीजेपी में शामिल होंगी- मनोज

सपना चौधरी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेंगी- मनोज
‘मैं आपको एक बड़ी ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं, सपना बीजेपी में शामिल होंगी’

सपना चौधरी की हिंदी बेल्ट में अच्छी फैन फॉलोइंग है

कांग्रेस सपना चौधरी को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती थी
सपना चौधरी ने कांग्रेस में जाने से इनकार कर दिया था

2- समलैंगिक होने पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फॉकनर ने दी सफाई

रोबजुबस्ता नाम के व्यक्ति को इंस्टाग्राम पोस्ट से बताया था ‘ब्वॉयफ्रेंड’
सोशल मीडिया पर हलचल मचाने के एक दिन बाद जेम्स फॉकनर ने मारी पलटी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने स्पष्ट किया कि वह समलैंगिक नहीं हैं

‘मैं और रोबजुबस्ता सिर्फ व्यापारिक साझेदार हैं, इसी वजह से जुब और उनका साथ हैं’
फॉकनर ने अपनी मां और दोस्त रोबजुबस्ता के साथ वाली अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी

‘जन्मदिन पर रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फॉकनर के साथ डिनर कर रहा हूं’

साथ ही जेम्स फाकनर ने तीनों के पांच साल से एक साथ होने की भी बात लिखी थी
3- नागरिकता के सवाल पर राहुल गांधी को नोटिस

गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

राहुल गांधी को 15 दिन में देना है जवाब

राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा
सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर भेजा नोटिस

आरोपों पर सफाई दे राहुल गांधी- बीजेपी

चुनाव आयोग से भी गई थी राहुल की नागरिकता को लेकर शिकायत

चुनाव आयोग ने दोहरी नागरिकता के मामले में राहुल को क्लीन चिट दी
4- पहली बार इंडियन आर्मी ने खोजे ‘हिम मानव’ के निशान

सेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है

साथ में ‘हिम मानव के निशान’ से जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की गईं हैं
सोशल मीडिया पर ‘हिम मानव के निशान’ की ये फोटोज काफी शेयर की जा रही हैं

सेना की माउंटेयरिंग एक्सपेडिशन टीम ने ‘येति’ के निशान तलाशने का दावा किया

‘येति’ के निशान भारतीय सेना के मकालू बेस कैंप के पास दिखाई दिए
बर्फ पर भारतीय सेना की टीम को 32 गुना 15 इंच के निशान मिले हैं

यह घटना 9 अप्रैल 2019 की है, लेकिन इसे 20 दिन बाद शेयर किया गया है

5- चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर हाई अलर्ट पर भारतीय नौसेना
ओडिशा के बड़े हिस्से में कहर बरपा सकता है चक्रवाती तूफान ‘फानी’

फानी ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरा

बंगाल की खाड़ी में मौजूद यह चक्रवात लगातार ताकतवर होता जा रहा है
सेटेलाइट से मिली तस्वीरों और रडार से मिली सूचना के बढ़ी चिंता

चक्रवाती तूफान फोनी 4 मई की सुबह पूरी के आसपास लैंडफॉल करेगा

ओ़डिशा में पुरी के तट से टकराते समय यह अति भीषण चक्रवाती तूफान होगा
हवाओं की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से लेकर 170 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी

जिसमें हवा के झोंके 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकते हैं

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो