विविध भारत

जम्मू-कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान बेमिना में सुरक्षाबलों के हाथ लगा हथियारों से भरा जखीरा

श्रीनगर के बेमिना में सुरक्षाबलों को एक कार में से हाथियारों से भरा जखीरा मिला है।

Sep 15, 2018 / 11:48 am

Shivani Singh

जम्मू-कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान बेमिना में सुरक्षाबलों के हाथ लगा हथियारों से भरा जखीरा

नई दिल्ली। श्रीनगर के बेमिना में सुरक्षाबलों को हथियारों से भरा जखीरा मिला है। सेना और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक कार में से इन हथियारों को बरामद किया। बता दें कि यह कार एसडीए और एफएसएल लैब के बीच खड़ी थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में मरने वाले आतंकियों की संख्या तीन से बढ़ कर पांच हो गई है।

यह भी पढ़ें

फिजां में फैले कैंसर पर चाबुक चलाने को तैयार सुप्रीम कोर्ट, मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन से होता है खतरनाक

 

अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम मुठभेड़ पर आईजीपी कश्मीर एसपी पनी ने कहा कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, मुठभेड़ की वजह से बारामुल्ला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। आतंकियों की क्षेत्र में मौजूदगी की जानकारी होने के बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार रात को काजीगड़ क्षेत्र के चौगम गांव को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

आतंकवादी एक घर के भीतर घुसे थे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी एक घर के भीतर घुसे और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, उस घर को गोलीबारी के दौरान ढहा दिया गया। इस बीच श्रीनगर और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा रद्द कर दी गई है।

आतंकियों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है सेना

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन पूरे जोर-शोर से चल रहा है। उधमपुर के सुनारी गांव में सेना ने शुक्रवार को आतंकियों की तलाश में जमकर दबिश दी। घाटी में सेना आतंकियों का चुन-चुन कर निशाना बना रही है। घाटी में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में गुरुवार को आठ आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक मुठभेड़ में पुलिस, अर्धसैनिक बल व सेना के 12 कर्मी घायल हो गए। मारे गए 8 आतंकवादियों में से तीन पाकिस्तानी थे।

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान बेमिना में सुरक्षाबलों के हाथ लगा हथियारों से भरा जखीरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.