scriptक्या नीतीश कुमार के लिए ‘लकी’ है 7 नबंर, आकंड़े तो कुछ ऐसे ही इशारे कर रहे? | Seven Number Factor of Nitish Kumar Life | Patrika News
विविध भारत

क्या नीतीश कुमार के लिए ‘लकी’ है 7 नबंर, आकंड़े तो कुछ ऐसे ही इशारे कर रहे?

Bihar विधानसभा चुनाव में NDA को बहुमत
नीतीश कुमार 16 नवंबर को सातवीं पार ले सकते हैं सीएम पद की शपथ
क्या नीतीश कुमार के लिए सात नवंर ‘लकी’है ?

Nov 12, 2020 / 11:02 am

Kaushlendra Pathak

Seven Number Factor of Nitish Kumar Life

क्या नीतीश कुमार अंकों में विश्वास करते हैं?

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) संपन्न हो चुका है। इस चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत मिला है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार अगामी 16 नवंबर को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार के साथ लकी अंक का खेल भी शुरू हो गया। कहा ये जा रहा है कि नीतीश कुमार के लिए सात नंबर बेहद ‘लकी’ है। हालांकि, उन्होंने खुद लकी नंबर को लेकर कोई बात नहीं की है, लेकिन आंकड़े जो इशारे कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि नीतीश कुमार का ‘लकी’ नंबर शायद सात ही है। तो चलिए, एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं…
पढ़ें- 7 जिलों में JDU की जमानत जब्त, खाता तक नहीं खुला, सहयोगी दलों ने बचाई लाज

ये रहे आंकड़े

नीतीश कुमार इस समय 70 की तहलीज पर हैं। उनका जन्म 1 मार्च, 1951 को हुआ था। अगर इन नंबरों को जोड़ा जाए तो (1+1+9+5+1=17) इनमें सात आता है। वहीं, 2020 विधानसभा चुनाव का जिस दिन परिणाम घोषित हुआ, उसी दिन तारीख 10-11-2020 था। अब जरा हर आंकड़ें को जोड़िए (10+11+2020) तो परिणाम सात ही आता है। वहीं, शपथ ग्रहण की तारीख जो सामने आ रही यानी 16 नवंबर तो दोनों को जोड़ने (1+6) पर आंकड़ा सात ही आता है। वहीं, जेडीयू ने इस बार 43 सीटें जीती हैं। इन दोनों अंकों (4+3) को जोड़ने पर भी परिणाम सात ही आता है। लिहाजा, अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि नीतीश कुमार के लिए सात नंबर लकी है। इसलिए, वह 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश कुमार साल 2005, 2010, 2015, 2015, 2017 में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

Home / Miscellenous India / क्या नीतीश कुमार के लिए ‘लकी’ है 7 नबंर, आकंड़े तो कुछ ऐसे ही इशारे कर रहे?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो