scriptतीसरे दिन भी न्यायिक कर्मचारी अवकाश पर | On the third day judicial Employee Leave | Patrika News
नई दिल्ली

तीसरे दिन भी न्यायिक कर्मचारी अवकाश पर

शेट्टी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को भी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे।

नई दिल्लीFeb 17, 2016 / 09:13 pm


शेट्टी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को भी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे।




इस दौरान न्यायिक कर्मचारी न्यायालय परिसर में धरना देकर बैठे रहे। इसके चलते न्यायिक कार्य बंद रहा। न्यायिक कर्मचारी संघ के दिनेश गुप्ता ने बताया कि शेट्टी आयोग की सिफारिशों को लागू कराने की मांग को लेकर कर्मचारी 15 फरवरी से सामूहिक अवकाश पर है।





उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिफारिशों को लागू नहीं किए जाने तक कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहेगी। इस दौरान उन्होंने मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय परिसर में पुलिसकर्मी तैनात रहे।


Home / New Delhi / तीसरे दिन भी न्यायिक कर्मचारी अवकाश पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो