scriptPatrikaNews@2pm: कांग्रेस-आप के गठबंधन पर आपात बैठक से लेकर IPL में विज्ञापनों पर ‘रोक’ के फैसले तक 5 बड़ी खबरें | Shiela dixit aam aadmi party bcci ipl telecast priyanka gandhi nsa doval | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@2pm: कांग्रेस-आप के गठबंधन पर आपात बैठक से लेकर IPL में विज्ञापनों पर ‘रोक’ के फैसले तक 5 बड़ी खबरें

1. दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर संग्राम जारी
2. BCCI का IPL सीजन 12 के संबंध में बड़ा फैसला
3. प्रियंका गांधी का सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल पर हमला

नई दिल्लीMar 19, 2019 / 01:59 pm

Shweta Singh

news of the hour

NEWS OF THE HOUR: कांग्रेस की गठबंधन पर आपात बैठक से लेकर IPL में विज्ञापनों पर ‘रोक’ के फैसले तक 5 बड़ी खबरें

1. दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर संग्राम जारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने बुलाई आपात बैठक

पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कार्यक्रारी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है
बैठक में देवेंद्र यादव, हारून यूसुफ और राजेश लिलोथिया शामिल

आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में लग रहे हैं दो तरह के सुर
पार्टी का एक धड़ा AAP के साथ गठबंधन पर सहमत, दूसरा धड़ा कर रहा है विरोध

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार गठबंधन को लेकर कर रहे हैं मध्यस्थता: सूत्र
कांग्रेस ने पहले ‘आप’ के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से किया था इनकार

2. BCCI का IPL सीजन 12 के संबंध में बड़ा फैसला
मैच के दौरान नहीं टेलिकास्ट होंगे राजनीतिक और धार्मिक विज्ञापन

बीसीसीआई ने राजनीतिक और धार्मिक विज्ञापनों को टेलिकास्ट के प्रस्ताव को किया खारिज
आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार इंडिया ने बीसीसीआई के सामने रखी थी मांग

स्टार इंडिया ने रखा था मीडिया राइट्स एग्रीमेंट की धारा 8.6 (बी) को खत्म करने का प्रस्ताव
बीसीसीआई ने मीटिंग कर की मुद्दे पर विस्तार से चर्चा, बाद में सुनाया फैसला

द्विपक्षीय, अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू टूर्नामेंट के मैच के दौरान नहीं टेलीकास्ट होंगे ऐसे विज्ञापन: बीसीसीआई
चुनावी माहौल के बीच 23 मार्च से हो रहा है आईपीएल के 12वें सत्र का आगाज

3. प्रियंका गांधी का सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल पर हमला
प्रियंका गांधी ने कहा-दो सालों में सिर्फ प्रचार हुआ है

यूपी के भदोही दौरे पर पहुंची हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
प्रियंका ने सीता समाहित स्थल पर पूजा अर्चना की

प्रियंका ने बिना नाम लिए मोदी पर भी जमकर साधा निशाना
नौकरी पर घेरते हुए बोलीं, 56 इंच का सीना तो रोजगार क्यों नहीं

सोमवार को प्रियंका ने किया था वाराणसी का दौरा
आज प्रियंका गांधी मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगी

4. चुनाव आयोग की सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक
लोकसभा चुनाव से पहले बड़े प्लेटफॉर्म के साथ आयोग की बातचीत

चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं अफवाहें
फेक न्यूज पर लगाम लगाना है चुनाव आयोग की बैठक का मुख्य उद्देश्य

कई सत्रों में होगी बैठक और शाम 5 बजे तक चलेगी बैठक
इस दौरान राजनीतिक दलों के सोशल कैंपेन पर की जाएगी चर्चा

चुनाव आयोग जारी करेगा सोशल मीडिया के लिए नियम-कायदे
मकसद यह कि आदर्श चुनाव संहिता के तहत चुनाव हो सकें संपन्न

5. एनएसए अजीत डोभाल बोले, आतंकियों के मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा
अजीत डोभाल गुरुग्राम में सीआरपीएफ की 80वीं वार्षिक परेड कार्यक्रम में पहुंचे

एनएसए ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को किया सलाम
उन्होंने कहा कि उन्हें और देश को सीआरपीएफ पर गर्व है

डोभाल ने कहा, हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे
ऐसे में हमे पता है कि क्या करना और कब करना है

पुलवामा हमले और जवानों के बलिदान को देश न भूला है और न कभी भूलेगाः डोभाल
सीआरपीएफ कार्यक्रम में एनएसए ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@2pm: कांग्रेस-आप के गठबंधन पर आपात बैठक से लेकर IPL में विज्ञापनों पर ‘रोक’ के फैसले तक 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो