नई दिल्लीPublished: May 30, 2021 03:10:08 pm
Saurabh Sharma
1962 में स्थापित शिमला के प्रतिष्ठित इंडियन कॉफी हाउस में गर्म कॉफी और गर्म राजनीतिक बहस जल्द ही बंद हो सकती है। इसका कारण है लॉकडाउन में प्रति दिन की कमाई 100 गुना तक कम होना। खास बात तो ये है इस कॉफी हाउस में इंदिरा गांधी से लेकर पीएम मोदी तक चुस्कियां ले चुके हैं।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग पर कोरोना की कुदृष्टि पडऩे के बाद 1962 में स्थापित शिमला के प्रतिष्ठित इंडियन कॉफी हाउस में गर्म कॉफी और गर्म राजनीतिक बहस जल्द ही बंद हो सकती है। इसका कारण है लॉकडाउन में प्रति दिन की कमाई 100 गुना तक कम होना। खास बात तो ये है इस कॉफी हाउस में इंदिरा गांधी से लेकर पीएम मोदी तक चुस्कियां ले चुके हैं। पिछले 15 महीनों में महामारी के प्रकोप के बाद ये बंद होने के कगार पर है।