विविध भारत

विस्फोटक खाने से 6 साल के बच्चे की मौत, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Coronavirus संकट के बीच Tamil Nadu में मचा हड़कंप
6 साल के बच्चे ने खाना समझकर खा लिया Explosive
Hospital में इलाज के दौरान हुई मौत, Tamilnadu Police ने तीन लोगों को किया Arrest

नई दिल्लीJun 11, 2020 / 06:20 pm

धीरज शर्मा

तमिलनाडु में 6 वर्ष के बच्चे ने खाया विस्फोटक, मौत

नई दिल्ली। पूरा देश अभी केरल ( Kerala ) में हथिनी ( Elephant Killed ) के विस्फोटक खाने के बाद मौत के गम से उबरा भी नहीं था कि एक और मामले ने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया है। ताजा मामला तमिलनाडु ( Tamilnadu ) है जहां एक 6 साल के बच्चे ने खाना समझ कर विस्फोटक ( Explosive ) जैसी चीज खा ली। इसके बाद धमाके की वजह से बच्चे की मौत हो गई।
दरअसल देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली ( Tiruchirappalli ) के पास अलगराई ( Alagarai ) की ये घटना है। जहां गांव में 6 साल के एक बच्चे की विस्फोटक खाने से मौत हो गई। इस घटना ने सरकार, प्रशासन समेत सभी को सकते में डाल दिया है।
तेजी से चाल बदल रहा है मौसम, देश के कई इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां पहुंचा है मानसून

बताया जा रहा है कि तीन लोग कावेरी नदी पर मछली मारने के लिए यह विस्फोटक लेकर पहुंचे थे। यह मामला सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हर तरफ दहशत का माहौल है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के तीन लोग मछली मारने के लिए देसी विस्फोटक लाए थे। वे जिलेटिन विस्फोटक की इस्तेमाल में नहीं आई दो छड़ें लेकर अपने एक दोस्त के घर गए और वहां पर रख दी।
इस बीच इन जिलेटिन छड़ों के पास ही बच्चा खेल रहा था। बच्चे की नजर इन विस्फोटक सामानों पर पड़ी। बच्चे को लगा ये खाने की कोई चीज है और उसने विस्फोटक को मुंह में रखकर चबा लिया। बच्चे से चबाते ही कुछ ही देर में विस्फोटक फट गया।
कोरोना संकट के बीच सरकार ने लिया सबसे बड़ा फैसला, अब श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा मंदिर, होने वाले पर्व भी किए गए रद्द

विस्फोटक के फटने की वजह से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में बच्चे को आनन-फानन अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में अधिकारियों को भी सूचना नहीं दी गई और बच्चे के पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कर दिया।

शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों को किया गरिफ्तार
इस पूरी वारदात की जानकारी अन्य लोगों को पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस देसी बम बनाने वालों को भी तलाश कर रही है।

Home / Miscellenous India / विस्फोटक खाने से 6 साल के बच्चे की मौत, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.