scriptसुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अयोध्या फैसले पर सभी पुनर्विचार याचिकाएं | Supreme Court dismisses all review petition on Ayodhya Decision | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अयोध्या फैसले पर सभी पुनर्विचार याचिकाएं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2019 07:33:22 am

बीते 9 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में दिया गया था फैसला।
सीजेआई एसए बोबडे के नेतृत्व में पांच न्यायमूर्तियो की पीठ ने की सुनवाई।
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या फैसले को लेकर 18 पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल थीं।

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ये बोले लोग, कहा- यहां के गंगा-जमुना की तहजीब नहीं होगी खंडित, सांसद ने कही ये बात

Ayodhya verdict

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद में 9 नवंबर के फैसले को चुनौती देने वाली सभी पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने नौ नवंबर को सुनाए गए अपने फैसले में विवादित जमीन को राम मंदिर निर्माण के लिए देने की बात कही थी। इसके साथ ही अदालत ने मुस्लिम पक्षकारों को अयोध्या में किसी अन्य स्थान पर मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने का निर्देश जारी किया था।
पांच न्यायाधीशों वाली नई पीठ का नेतृत्व प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने किया। प्रधान न्यायाधीश के अलावा पीठ में न्यायाधीश अशोक भूषण, एसए नजीर, डीवाई चंद्रचूड़ और संजीव खन्ना शामिल हैं। न्यायाधीश खन्ना इस पीठ में नए जज हैं, जिन्होंने रिटायर्ड प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की जगह ली है।
https://twitter.com/ANI/status/1205077667189379074?ref_src=twsrc%5Etfw
सुप्रीम कोर्ट में 9 नवंबर के फैसले के संबंध में कुल 18 पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई थीं। इसमें से अधिकतर याचिकाएं फैसले से अंसतुष्ट मुस्लिम पक्षकारों की थीं।

निर्मोही अखाड़ा ने बुधवार को शीर्ष अदालत के फैसले के निष्कर्ष पर याचिका दायर की। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि कोर्ट ने फैसले में निर्मोही अखाड़ा को ट्रस्ट में उचित भूमिका और उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही है, लेकिन भूमिका और प्रतिनिधित्व स्पष्ट नहीं है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को इसे फिर से स्पष्ट करने को कहा गया है।
अखाड़ा का तर्क है कि उसकी भूमिका की दिशा तय नहीं है और इसे केंद्र सरकार पर छोड़ दिया गया है। अखाड़ा ने अपने अन्य मंदिरों के जीर्णोद्धार की भी मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो