30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Supreme Court  ने केंद्र को जारी किया नोटिस, सोशल मीडिया को कानून के दायरे में लाने पर मांगा जवाब

अधिवक्ता विनीत सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई। सोशल मीडिया को कानून के दायरे में लाने की मांग। हेट स्पीच के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को जिम्मेदार ठहराने की गुजारिश।

less than 1 minute read
Google source verification
supreme court

याची ने सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की।

नई दिल्ली। देश में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाने और हेट स्पीच के लिए जिम्मेदार ठहराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने केंद्र से जवाब दाखिल करने को कहा है। शीर्ष अदालत ने इससे संबंधित अन्य याचिकाओं को भी इससे जोउ़ दिया है।

हेट स्पीच के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिम्मेदार

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के जरिए अदालत से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को विनियमित करने के लिए कानून बनाने और फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को सीधे तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण और फर्जी खबरें फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराने की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने वाली और फेक न्यूज के प्रसार के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने के लिए अलग से कानून बनाने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की असीमित सीमा पर उठाए सवाल

याची ने इस मामले में केंद्र सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, दूरसंचार मंत्रालय, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंस्टाग्राम और फेसबुक इंडिया आदि को प्रतिवादी बनाया गया है। एडवोकेट विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की है। ताकि प्रतिवादियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म को विनियमित एवं नियंत्रित करने के लिए कानून बनाने का निर्देश दिया जा सके। अधिवक्ता विनीत जिंद ने याचिका में कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक जटिल अधिकार है। इसके साथ विशेष कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पालन करना भी शामिल होता है। इसलिए यह अधिकार कानून द्वारा प्रदान किए गए कुछ प्रतिबंधों के अधीन होता है।