scriptअब चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट को परिवार की भी आय और संपत्ति का देना होगा ब्यौरा- सुप्रीम कोर्ट | Supreme court verdict candidate before election our family income detail | Patrika News
विविध भारत

अब चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट को परिवार की भी आय और संपत्ति का देना होगा ब्यौरा- सुप्रीम कोर्ट

अभी तक सिर्फ कैंडिडेट को ही अपनी आय और संपत्ति की जानकारी देनी होती थी, लेकिन अब परिवार की भी आय और संपत्ति का ब्यौरा देना होगा

नई दिल्लीFeb 16, 2018 / 04:37 pm

Kapil Tiwari

SC verdict on politician

SC verdict on politician

नई दिल्ली: नेताओं पर अक्सर आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज किए जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में ऐसे कई मामलों पर अपना फैसला भी सुनाया है। राजनीति में आने के बाद तो नेताओं की संपत्ति में तेजी से इजाफा होता है, इस समस्या का अब समाधान सुप्रीम कोर्ट ने निकाल लिया है। दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है कि अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपनी पत्नी और उस पर निर्भर सदस्यों तक की इनकम और संपत्ति को सोर्सेस का ब्यौरा देना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अब ऐसा हर उम्मीदवार के लिए अनिवार्य कर दिया है।
एक एनजीओ की याचिका पर SC ने सुनाया फैसला
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अभी तक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपने हलफनामे में सिर्फ अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होता था। लेकिन अब अपनी पत्नी और आश्रितों की आय और संपत्ति के स्त्रोत की भी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है। ये फैसला जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस एसए अब्दुल नजीर की बेंच ने उत्तर प्रदेश के एक एनजीओ लोक प्रहरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया है।
याचिका में क्या की गई थी मांग ?
लोक प्रहरी एनजीओ ने सांसदों और विधायकों को आय से ज्यादा सम्पत्ति हासिल करने से रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की थी। एनजीओ चाहता था कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के नॉमिनेशन फॉर्म में इनकम सोर्स का कॉलम भी जोड़ा जाए। साथ ही वे अपनी पत्नी और आश्रितों की आय का स्रोत और संपत्ति का ब्योरा भी पेश करें।
नेताओं की संपत्ति में 500 फीसदी तक हुआ है इजाफा
आज फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई तो 12 सितंबर को ही कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सेंटर बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) से हलफनामे के जरिए एक जवाब देने को कहा था। इसमें कोर्ट ने पूछा था कि उन विधायकों और सांसदों पर क्या कार्रवाई की गई, जिनकी एसेट्स दो चुनावों के बीच अचानक 500 फीसदी तक बढ़ गई। इस पर सीबीडीटी ने कोर्ट को बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ जांच जारी है।
27 विधायकों समेत 7 सांसदों के संपत्ति गोली की तरह बढ़ी
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब हर तरह के चुनाव में उम्मीदवार को चुनाव से लड़ने से पहले अपने साथ-साथ पत्नी और आश्रितों की आय और संपत्ति की पूरी जानकारी देनी होगी। सितंबर में हुई सुनवाई के दौरान सीबीडीटी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामा में कहा था कि लोकसभा के 26 और राज्यसभा के 11 सांसदों और 257 विधायकों ने आय से अधिक संपत्ति बनाई है। सीबीडीटी ने बताया कि इस मामले की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की है और शुरुआती तौर पर लोकसभा के 26 में 7 सांसदों के बेहिसाब संपत्ति बनाने का पता चला है। CBDT ने कहा था कि वो इन 7 सांसदों के खिलाफ जांच करेगा।

Home / Miscellenous India / अब चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट को परिवार की भी आय और संपत्ति का देना होगा ब्यौरा- सुप्रीम कोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो