scriptकश्मीर मसले से जुड़ी याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट | supreme court will hear jammu kashmir issues petition on 14th nov | Patrika News
विविध भारत

कश्मीर मसले से जुड़ी याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने येचुरी से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट जाने को कहा
केंद्र सरकार से चार हफ्ते में मांगा जवाब

Oct 01, 2019 / 06:51 pm

Prashant Jha

कश्मीर मसले से जुड़ी याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

कश्मीर मसले से जुड़ी याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कश्मीर से जुड़े सभी याचिकाओं पर अगले महीने सुनवाई करेगी। शीर्ष कोर्ट ने 14 नवंबर की तारीख तय कर दी है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

दरअसल सुनवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा । इस पर याचिकाकर्ता ने केंद्र और राज्य सरकार को वक्त दिए जाने का विरोध किया था। लेकिन इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिना समय दिए हम उसके बारे में कैसे जान पाएंगे। कोर्ट ने सुवनाई के दौरान कहा कि आखिर इतने अहम मामले में वक्त क्यों नहीं दिया जाए।

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले CM फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हलफनामे में जानकारी छिपाने पर केस चलाने का आदेश

येचुरी को सुप्रीम कोर्ट से झटका

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी को निर्देश दिया कि अपने सहयोगी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी की नजरबंदी को चुनौती देने वाली याचिका जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में दाखिल करें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में युवक को गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर में ढील वाली याचिका हाईकोर्ट में लगाए

जस्टिस एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली तीन-जजों की पीठ ने इसके अलावा डॉ. समीर कौल को भी निर्देश दिया कि वे कश्मीर के अस्पतालों में इंटरनेट प्रतिबंध में ढील देने की अपनी याचिका पर जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट का रुख करें।

Home / Miscellenous India / कश्मीर मसले से जुड़ी याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो