scriptनोबेल शांति पुरस्कार के लिए भेजा गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम | Tamilisai Soundarajan nominated Prime Minister Narendra Modi for Noble Peace Prize 2019 | Patrika News
विविध भारत

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भेजा गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम

मिलसाई सुंदरराजन ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत को लेकर पीएम मोदी के लिए इस पुरस्कार की मांग की है।

नई दिल्लीSep 25, 2018 / 10:34 am

Kapil Tiwari

Modi Nobel prize

Modi Nobel prize

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना –आयुष्मान भारत की शुरुआत की। इस योजना के शुरू होने के बाद तमिलनाडु भाजपा की अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार की मांग कर डाली है। उन्होंने अपनी तरफ से शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए पीएम मोदी का नाम नॉमिनेट किया है।
तमिलिसाई सुंदरराजन के पति ने भी पीएम मोदी का सुझाया नाम

सोमवार को तमिलनाडु बीजेपी की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना –आयुष्मान भारत की शुरुआत करने के लिए डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की वे इससे जुड़े। इसके अलावा तमिलिसाई सुंदरराजन के पति प्रोफेसर पी. सुंदरराजन ने भी पीएम मोदी को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है। उनके पति एक निजी विश्वविद्यालय में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं।
आपको बता दें कि बीते रविवार को पीएम मोदी ने झारखंड के रांची से ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना –आयुष्मान भारत’ लॉन्च की थी। ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीबों का अच्छा और मुफ्त इलाज होगा।
कौन हैं तमिलसाईं सुंदरराजन?

तमिलसाईं सुंदरराजन इससे पहले एक ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट की वजह से सुर्खियों में रही हैं। चेन्नई के सैदापेट में सुंदरराजन पत्रकारों के साथ बातचीत कर रही थीं। इसी बीच एक ऑटो ड्राइवर ने तेल की बढ़ती कीमतों में सवाल कर दिया। इसपर भाजपा नेता वी. कालीदास बिफर गए और उन्होंने ऑटो ड्राइवर को कोहनी मारते हुए धक्का देकर पीछे कर दिया, जबकि इस दौरान तमिलसाईं सुंदरराजन मुस्कुराते हुए नजर आ रहीं थी।
आपको बता दें कि नोबेल पुरस्कार के लिए अगले साल 31 जनवरी तक किसी भी व्यक्ति को नामांकित किया जा सकता है। हर वर्ष सितंबर महीने से इस पुरस्कार के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
https://twitter.com/ANI/status/1044413846163795968?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भेजा गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो