किसान नेता राकेश टिकैत ने किया ऐलान, 26 जनवरी को देश में टैंक और ट्रेक्टर एक साथ चलेंगे
Highlights
- किसाना नेता ने कहा कि बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।
- दिल्ली के चारो तरफ 200 किलोमीटर दायरे में आंदोलन तेज है।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह थमने के बजाय और तेज होता जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान आंदोलन को देश भर से समर्थन मिल रहा है। किसान आंदोलन एक विचारधारा का आंदोलन है जिसे बंदूक के दम पर खत्म नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 9वें दौर की वार्ता हुई, मगर कोई फैसला नहीं हुआ। उनकी मांग है कि किसान बिल रद्द हो और आने वाले बिल नहीं लाया जाए। उन्होंने कहा कि बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।
आंदोलन में कोई देश विरोधी बातें कर रहा है तो सरकार उसे गिरफ़्तार करे। कृषि क़ानून कैसे ख़त्म हो सरकार इस पर काम करे। सरकार ने 10 साल पुराने ट्रैक्टर पर बैन लगाया है तो हम 10 साल पुराने ट्रैक्टर को दिल्ली की सड़कों पर चला कर दिखाएंगे: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता pic.twitter.com/X4HBHxxAC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2021
किसान या तो जीतकर जाएगा या मरकर जाएगा
राकेश टिकैत के अनुसार दिल्ली के चारो तरफ 200 किलोमीटर दायरे में आंदोलन तेज है। आंदोलन दबाने की साजिश हुई तो 10 हजार की मौत होगी क्यों की किसान या तो जीतकर जाएगा या मरकर जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तो हम गए नहीं। उनका आंदोलन भारत सरकार के खिलाफ है।
26 जनवरी को देश में टैंक और ट्रेक्टर एक साथ चलेंगे
संसद में जो सांसद हमारे विरोध में है उनका पोस्टर देश भर में और उनके संसदीय क्षेत्र में चिपकाया जाएगा। 26 जनवरी को देश में टैंक और ट्रेक्टर एक साथ चलेंगे। 2024 तक आंदोलन चलाना पड़े तो भी चलेगा। उन्होंने कहा कि असली सरकार कोई और है जो पीएम से झूठ बोलवाते हैं। असली सरकार से मिलने के लिए किसान दिल्ली के बॉर्डर पर है। उन्होंने कहा कि पीएमओ से गलत दस्तावेज़ जारी हो रहे है। स्वामीनाथन आयोग के सुझावों को लागू करने के मुद्दे पर सरकार झूठ बोल रही है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi